
एक बार फिर होगा
इत्तेफाक़. जी हां, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना एक साथ हैं 1969 की फिल्म
इत्तेफाक़ की रीमेक में. गौरी खान और करण जौहर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है.
इत्तेफाक़ में राजेश खन्ना मुख्य भुमिका में थे, जिसे यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था.
फिल्म का ट्रेलर बेहद ही इंस्ट्रेस्टिंग है. मर्डर मिस्ट्री पर बनी ये फिल्म 3 नवंबर को रिलीज़ होगी.
अक्षय खन्ना इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर को रोल में बेहद ही दमदार लग रहे हैं. देखें वीडियो.
https://www.youtube.com/watch?v=mvfvoCdPrII
यह भी पढ़ें: Pictures! तैमूर पहुंचे बुआ सोहा का बर्थडे मनाने नाइट सूट में! मिस न करें ये क्यूट पिक्चर्स