तैैमूर की मासी यानी करिश्मा कपूर ने बताया कि तैमूर का बर्थडे पूरे परिवार के लिए एक स्पेशल मोमेंट होगा. घर का हर सदस्य एक्साइटेड है. बर्थडे के दिन कोई बड़ी पार्टी का तो फिलहाल कोई प्लान नहीं है, लेकिन पूरी फैमिली एक साथ बर्थडे पार्टी में शामिल होगी. दोनों तरफ़ के परिवार पार्टी पर मौजूद होंगे.
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ का फर्स्ट लुक रिलीज़, देखिए कौन है असली पैडमैन!
तैमूर का बर्थडे कैसा होगा? बर्थडे थीम क्या होगी? गेस्ट कौन-कौन आएंगे? इन सब सवालों से पर्दा तो 20 दिसंबर को ही उठेगा. देखें तैमूर की क्यूट पिक्चर्स.
[amazon_link asins='B071R7NDV7,B06XXX1FNT,B01N6VDO9M,B01M4MLA47' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='483f7a13-bd67-11e7-bb33-8b9e4314ada2']
Link Copied
