इस साल शिल्पा द्वारा अपनाए गए 10 बेहतरीन साड़ी लुक्स (Top Saree Looks of Shilpa Shetty) की झलक पेश कर रहे हैं, ताकि इनसे प्रेरणा लेकर आप भी साड़ी को डिफ्रेंट स्टाइल में पहनकर सेंटर आफ़ अट्रैक्शन बन सकें.
https://www.instagram.com/p/BavwTVxh0fi/?taken-by=theshilpashetty
शिवनंदनरेश की इस ब्लैक साड़ी को मॉर्डन टच देने के लिए शिल्पा ने उसे बेल्ट के साथ पहना है. अगर आप अपने साड़ी लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो वन शोल्डर ब्लाउज़ पैटर्न ट्राई कीजिए.
https://www.instagram.com/p/BaZw2ZYh3wo/?taken-by=theshilpashetty
मनीष मल्होत्रा की यह साड़ी शिल्पा ने दिवाली के दौरान पहनी थी. प्लेन साड़ी के साथ हैवी एम्बेलिश्ड ब्लाउज़ बेहद ख़ूबसूरत लग रहा है. आप यह लुक किसी फंक्शन व वेडिंग के दौरान ट्राई कर सकती हैं.
https://www.instagram.com/p/BaXH3u_hNfJ/?taken-by=theshilpashetty
यह भी शिल्पा का दिवाली लुक है. अगर आप लुक को ट्रडिशनल रखना चाहती हैं तो शिल्पा का यह स्टाइल ट्राई कीजिए.
https://www.instagram.com/p/BZ_KDjwhAOk/?taken-by=theshilpashetty
शिल्पा ने यह साड़ी करवाचौथ के लिए पहनी थी. पतले बॉर्डरवाली इस लहरिया पैटर्न साड़ी ने शिल्पा बलां की ख़ूबसूरत लग रही हैं. शिल्पा ने लुक को बिल्कुल ट्रडिशनल रखा है.
https://www.instagram.com/p/BZ3AT4WBL1k/?taken-by=theshilpashetty
मोनीषा जयसिंह की इस लाइट पिंक साड़ी में शिल्पा का लुक बेहद किलर है. इस लुक उन महिलाओं के लिए सही है, जिन्हें फ्यूज़न लुक्स पसंद आता है.
https://www.instagram.com/p/BYoJbPdBy2t/?taken-by=theshilpashetty
प्रिटेंट साड़ी के साथ स्ट्राइप्ड ब्लाउज़ झुमके में शिल्पा का अंदाज़ हमेशा की तरह बेहद लुभावना है. यह साड़ी शिल्पा ने कौन-बनेगा करोड़पति में शामिल होते समय अपनाया था.
https://www.instagram.com/p/BUO7WNih_tY/?taken-by=theshilpashetty
पर्पल और पिंक कॉम्बिनेशन को शिल्पा ने बेहद ख़ूबसूरती से अपनाया है. आप भी इस कॉम्बिनेशन को ट्राई कर सकती हैं.
https://www.instagram.com/p/BTekMrth6QZ/?taken-by=theshilpashetty
शिल्पा एक बार फिर मनीष मल्होत्रा की साड़ी में. यह साड़ी शिल्पा ने चैरिटी शो के दौरान पहनी थी. यह लुक आप शादी के दौरान अपना सकती हैं.
https://www.instagram.com/p/BSBmZRYBVAL/?taken-by=theshilpashetty
फैशन डिज़ाइनर शांतनुनिखिल की साड़ी को शिल्पा ने बेल्ट के साथ डिफ्रेंट टच दिया है. अगर आपकी कमर भी शिल्पा की तरह दुबली-पतली है तो यह लुक ट्राई करें.
https://www.instagram.com/p/BPxn6NUltWi/?taken-by=theshilpashetty
यह लुक शिल्पा ने शादी में शामिल होने के दौरान अपनाई थी. ऑफ शोल्डर ब्लींजि ब्लाउज़ शिल्पा के ख़ूबसूरत फिगर पर बहुत फब रहा है.
ये भी पढ़ेंः 15+ डिज़ाइनर व फ़ैन्सी ब्लाउज़ पैटर्न्स
Link Copied
