ज़हीर खान (Zaheer Khan) और सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge) की शादी का फंक्शन अब भी चल रहा है. गुरुवार को दोनों ने कोर्ट मैरेज कर ली थी. उसके बाद फैमिली और फ्रेंड्स के लिए एक रिसेप्शन और कॉकटेल पार्टी भी रखी गई थी. अब रविवार को सागरिका घाटगे की मेहंदी की रस्म हुई, जहां पहुंचे क्रिकेट और बॉलीवुड से जुड़े सेलेब्स. लाइट ब्लू रंग के लहंगे में जहां सागरिका बेहद ख़ूबसूरत लग रही थीं, वहीं ज़हीर ने डार्क ब्लू रंग का कुर्ता पहन रखा था.
मेहंदी की रस्म के बाद रखी गई एक और पार्टी, जिसकी शुरुआत सागरिका ने की एक क्यूट सेल्फी के साथ.
सागरिका ने अपनी कुछ और पिक्चर्स भी शेयर की.
ऐक्टर आशीष चौधरी भी पहुंचे पार्टी में.
सचिन तेंदुलकर पहुंचे अपनी वाइफ अंजलि तेंदुलकर के साथ.
इस बार युवराज सिंह भी नज़र आए. यूवी और हेज़ कीच व्हाइट आउटफिट में बेहद अच्छे लग रहे थे.
यह भी पढ़ें: Funny: जानिए क्या हुआ जब किसी ने सनी लियोनी पर फेंका सांप
अंगद बेदी के साथ युवराज मस्ती करते हुए.
अजीत अगरकर पत्नी फातिमा के साथ.
आशीष नेहरा भी पहुंचे.
चक दे गर्ल विद्या मालवड़े व्हाइट ड्रेस और मांग टीका पहने बेहद ही स्टनिंग लग रही थीं.
[amazon_link asins='B01FBYW7UA,B00RO661Z6,B01FBYW8PO,B01BC04DY0' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='2f2b21d8-d336-11e7-9c1a-d7e9a20f8000']
Link Copied
