सौम्या ने कहा कि वे रिएलिटी शो में एक दिन भी नहीं टिक पाएंगी. उन्होंने कहा, “मैं बहुत बड़ी डि़जास्टर होगीं. शो मेकर्स तो मुझे जान से ही मार देंगे, क्योंकि मैं उन्हें विवादित मसाला नहीं दे सकती. मैं झगड़ा नहीं कर सकती. भाभीजी घर पर हैं शो छोड़ने के पहले शिल्पा और सौम्या में अनबन हुई थी. आपको याद दिला दें कि शिल्पा ने शो के प्रोड्यूसर्स पर सेक्सुअल हैरामेंट का आरोप लगाया था. शिल्पा यह भी कहा था कि मैंने सौम्या को इस बारे में बताया था. इस कॉन्ट्रोवर्सी पर बात करते हुए सौम्या ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि शो छोड़ने के एक साल बाद भी शिल्पा ने लोगों को उस बारे में बात करने के लिए इतना कुछ कह दिया. मुझे नहीं लगता कि शिल्पा ने शो छोड़ते वक्त यह सोचा था कि वे शो पर दोबारा लौटेंगी. मुझे यह समझ में नहीं आ रहा कि फिर वे इस बात को लेकर इतना हो-हल्ला हो मचा रही हैं. मुझे इस बात का दुखहै कि उन्होंने मेरा नाम लिया. उन्होंने मुझे इस बारे में कुछ नहीं बताया था. मेरा और उनका रिलेशन बहुत प्रोफेशनल था. मैं एक बहुत कॉन्फिडेंट व्यक्ति हूं. इसलिए उनका मेरा बारे में बात करना बहुत बचकाना है. मैं एेसे झूठ बर्दाश्त नहीं कर सकती.
आपको बता दें कि सौम्या ने हाल ही में अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड के साथ शादी की और इस नई ज़िंदगी का खुलकर मज़ा ले रही है. उन्होंने यह भी कहा कि मैं लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप रखने की सलाह नहीं दूंगी, क्योंकि वह बहुत भयावह होता है. सौम्या और उनके ब्वॉयफ्रेंड शादी के पहले लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में थे.
ये भी पढ़ेंः Wedding Bells: राखी सावंत के Ex-Boyfriend कर रहे हैं शादी, देखें पिक्स
[amazon_link asins='B0779C2PSX,B0787X5LK9,B01K4K6266,B078FX3RND' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='4fbbb892-f692-11e7-9b5a-d977c9e8de4e']
Link Copied
