इससे पहले जब अनुष्का अपनी फिल्म की शूटिंग में बिज़ी थीं, तब विराट कोहली मुंबई वाले घर में बिल्कुल अकेले थे और इसी बीच उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने आलीशान अपार्टमेंट की तस्वीर शेयर की थी. विराट ने जैसे ही 35वीं मंज़िल पर स्थित अपने 5 बीएचके अपार्टमेंट की तस्वीर पोस्ट, उसके चंद मिनट बाद ही लाइक्स और कमेंट्स की बरसात होने लगी. विराट कोहली के घर से दिख रहे अरब सागर के खूबसूरत नज़ारे को देख लोग तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.
बता दें कि शादी के फौरन बाद विराट कोहली क्रिकेट सीरीज़ के लिए साउथ अफ्रीका रवाना हो गए थे वहीं अनुष्का अपनी फिल्म परी में बिज़ी हो गई थीं, परी के रिलीज़ होने के बाद वो फिल्म सुई धागा की शूटिंग ंमें बिज़ी हो गईं, जिसके चलते इस नवविवाहित जोड़े को एक-दूसरे से दूर रहना पड़ रहा था, लेकिन अब दोनों अपने नए आशियाने में एक साथ हैं और एक-दूसरे के साथ को एन्जॉय कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ‘तैमूर का नाम बदलकर ‘फैज़’ रखना चाहते थे सैफ’: करीना        
            Link Copied
            
        
	