मुंबई से डॉक्टरों की टीम जोधपुर पहुंची है जिसके बाद कहा जा रहा है कि अमिताभ स्पेशल प्लेन से मुंबई वापस लौट सकते हैं. बता दें कि वो जोधपुर में फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के क्लाइमेक्स शूटिंग के लिए गए थे और उन्होंने भारी भरकम कॉस्ट्यूम पहनकर सुबह 5 बजे तक शूटिंग की. हालांकि अमिताभ ने सुबह 5 बजे अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट भी किया था, जिसमें उन्होंने लिखा कि बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता है.
https://twitter.com/SrBachchan/status/973338976407797761
हालांकि इससे पहले भी फरवरी में अमिताभ को गर्दन के दर्द के चलते मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन रूटीन चेकअप के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था.
बता दें कि अमिताभ बच्चन के पास तीन बड़ी फिल्में हैं. आमिर के साथ वो 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' कर रहे हैं तो ऋषि कपूर के साथ वो '102 नॉट आउट' में नज़र आएंगे, जबकि रणबीर और आलिया के साथ वो फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें: क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ऐसे किया पत्नी गीता को बर्थडे विश !
Link Copied
