 1- जेनिफर का जन्म 30 मई 1985 को मुंबई के गोरेगांव में हुआ था. उनके पिता मराठी क्रिश्चन हैं, जबकि मां पंजाबी हैं. जेनिफर के घरवाले और ख़ास दोस्त उन्हें जेनी, स्नेहा और गंगा कहकर बुलाते हैं.
1- जेनिफर का जन्म 30 मई 1985 को मुंबई के गोरेगांव में हुआ था. उनके पिता मराठी क्रिश्चन हैं, जबकि मां पंजाबी हैं. जेनिफर के घरवाले और ख़ास दोस्त उन्हें जेनी, स्नेहा और गंगा कहकर बुलाते हैं.
 2- 12 साल की उम्र से ही जेनिफर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने सीरियल 'शाका लाका बूम बूम' पहली बार काम किया था.
2- 12 साल की उम्र से ही जेनिफर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने सीरियल 'शाका लाका बूम बूम' पहली बार काम किया था.
 3- जेनिफर को पहला बड़ा ब्रेक सीरियल 'कसौटी ज़िंदगी की' से मिला. इस सीरियल में उन्होंने प्रेरणा और अनुराग की बेटी स्नेहा का किरदार निभाया था.
3- जेनिफर को पहला बड़ा ब्रेक सीरियल 'कसौटी ज़िंदगी की' से मिला. इस सीरियल में उन्होंने प्रेरणा और अनुराग की बेटी स्नेहा का किरदार निभाया था.
 4- जेनिफर विंगेट ने शाका लाका बूम बूम, कसौटी ज़िंदगी की, दिल मिल गए, बेहद, सरस्वती चंद्र जैसे सीरियल्स में काम किया है. और अब वो 'बेपनाह' सीरियल में नज़र आ रही हैं.
4- जेनिफर विंगेट ने शाका लाका बूम बूम, कसौटी ज़िंदगी की, दिल मिल गए, बेहद, सरस्वती चंद्र जैसे सीरियल्स में काम किया है. और अब वो 'बेपनाह' सीरियल में नज़र आ रही हैं.
 5- उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है. ऐश्वर्या और अभिषेक की फिल्म 'कुछ न कहो', 'राजा की आएगी बारात' के अलावा 'अकेले हम अकेले तुम'  और 'फिर से' में भी जेनिफर नज़र आ चुकी हैं.
5- उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है. ऐश्वर्या और अभिषेक की फिल्म 'कुछ न कहो', 'राजा की आएगी बारात' के अलावा 'अकेले हम अकेले तुम'  और 'फिर से' में भी जेनिफर नज़र आ चुकी हैं.
 6- 'सरस्वतीचंद्र' में कुमुद के किरदार के लिए जेनिफर को इंडियन टेलीविज़न एकेडमी की ओर से बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिल चुका है. इस शो में उनके अपोज़िट गौतम रोड़े नज़र आए थे.
6- 'सरस्वतीचंद्र' में कुमुद के किरदार के लिए जेनिफर को इंडियन टेलीविज़न एकेडमी की ओर से बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिल चुका है. इस शो में उनके अपोज़िट गौतम रोड़े नज़र आए थे.
 7- जेनिफर विंगेट ने साल 2012 में टीवी अभिनेता करण सिंह ग्रोवर संग शादी की थी, लेकिन नवंबर 2014 में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गये, जिसके बाद करण ने अभिनेत्री बिपाशा बसु से साल 2016 में शादी कर ली थी.
7- जेनिफर विंगेट ने साल 2012 में टीवी अभिनेता करण सिंह ग्रोवर संग शादी की थी, लेकिन नवंबर 2014 में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गये, जिसके बाद करण ने अभिनेत्री बिपाशा बसु से साल 2016 में शादी कर ली थी.
 8- बेशक जेनिफर टीवी की एक कामयाब अभिनेत्री हैं, लेकिन उनका कहना है कि अगर वो आज अभिनेत्री न होतीं, तो एक एयर होस्टेस के तौर पर अपने करियर की उड़ान भरतीं.
8- बेशक जेनिफर टीवी की एक कामयाब अभिनेत्री हैं, लेकिन उनका कहना है कि अगर वो आज अभिनेत्री न होतीं, तो एक एयर होस्टेस के तौर पर अपने करियर की उड़ान भरतीं.
 9- जेनिफर की बढ़ती लोकप्रियता और परफॉर्मेंस को देखते हुए शो के मेकर्स ने उनकी फीस में इज़ाफा कर दिया है. पहले जहां जेनिफर को एक एपिसोड के लिए 80-85 हज़ार रुपये फीस के तौर पर दिए जाते थे, तो अब वो प्रति एपिसोड 1 लाख रुपये बतौर फीस लेती हैं.
9- जेनिफर की बढ़ती लोकप्रियता और परफॉर्मेंस को देखते हुए शो के मेकर्स ने उनकी फीस में इज़ाफा कर दिया है. पहले जहां जेनिफर को एक एपिसोड के लिए 80-85 हज़ार रुपये फीस के तौर पर दिए जाते थे, तो अब वो प्रति एपिसोड 1 लाख रुपये बतौर फीस लेती हैं.
 10- बात करें जेनिफर की ख़ूबसूरती की, तो वो करण सिंह ग्रोवर की तीसरी पत्नी और अपनी सौतन बिपाशा बसु से भी ज़्यादा ख़ूबसूरत हैं. उनकी ग्लैमरस तस्वीरें इस बात का सबूत है.
10- बात करें जेनिफर की ख़ूबसूरती की, तो वो करण सिंह ग्रोवर की तीसरी पत्नी और अपनी सौतन बिपाशा बसु से भी ज़्यादा ख़ूबसूरत हैं. उनकी ग्लैमरस तस्वीरें इस बात का सबूत है.
 यह भी पढ़ें: मिलिए टीवी के टॉप 10 पढ़े-लिखे सितारों से
यह भी पढ़ें: मिलिए टीवी के टॉप 10 पढ़े-लिखे सितारों से
 
 
         
            Link Copied
            
        
	
