दरअसल, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर ने 80 और 90 के दशक में कई हिट फिल्मों में साथ काम किया. इनकी ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री को बेहद पसंद किया जाता था. हालांकि उस दौरान माधुरी तो सिंगल थीं, लेकिन अनिल कपूर शादीशुदा था. कई फिल्मों में साथ काम करने और एक साथ ज़्यादा वक़्त गुज़ारने की वजह से जैसे अनिल के सिर माधुरी का नशा चढ़कर बोलने लगा था. इतना ही नहीं इसका असर उनकी शादीशुदा ज़िंदगी पर भी दिखाई देने लगा था और घर पर भी वो अपनी पत्नी सुनीता को माधुरी कहकर पुकारने लगे थे.
बता दें कि हाल ही में अनिल कपूर सलमान खान के टीवी शो '10 का दम' में फिल्म 'रेस 3' के प्रमोशन के लिए पहुंचे. जहां, सलमान ने सवाल किया था कि कितने प्रतिशत भारतीय अपने पार्टनर को किसी और के नाम से बुलाते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए अनिल ने ख़ुलासा किया कि वो कभी-कभी अपनी पत्नी सुनीता को माधुरी के नाम से पुकारते थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने माधुरी के साथ कई फिल्मों में काम किया था, इसलिए उनके मुहं से अक्सर माधुरी का नाम निकलता था. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी पत्नी कभी उनसे इस बात के लिए नाराज़ नहीं हुईं, क्योंकि वो उनके प्रोफेशन को बेहतर तरीक़े से समझती थीं.
यह भी पढ़ें: क्या रियल लाइफ में एक लेस्बियन हैं अक्षय कुमार की यह हीरोइन?
Link Copied
