मेहंदी का रंग गहरा हो, इसके लिए ट्राई करें ये 5 ईज़ी और सिंपल टिप्स
1) जब मेहंदी हल्का-सा सूखने लगे, तब शक्कर व नींबू के रस का घोल रुई की सहायता से हल्के हाथों से पूरी मेहंदी डिज़ाइन्स पर लगाएं. इससे मेहंदी का रंग गहरा चढ़ता है.
2) मेहंदी सूख जाने पर रंग को गहरा करने के लिए हाथों पर सरसों का तेल भी लगा सकते हैं.
3) जितना हो सके उतने समय तक हाथों को गीला न होने दें. कम से कम 3-4 घंटे तो ज़रूर पानी में हाथ न लगाएं.
4) यदि मेहंदी को रात के समय लगाए, तो अच्छा है, ताकि आप रातभर रख सकें.
5) मेहंदी छुड़ाने के बाद 4-5 लौंग को आग में डालकर उसके धुएं से हथेलियों को सेंके. इससे मेहंदी का रंग गहरा होता है.
5 ईद स्पेशल न्यू मेहंदी डिज़ाइन्स स्टेप बाय स्टेप सीखने के लिए देखें ये वीडियो:
https://www.youtube.com/watch?v=5XcLVPjt5W8&t=13s
यह भी पढ़ें: बेहतरीन मेहंदी लगाने के 10 स्मार्ट ट्रिक्स
Link Copied
