गहनों की देखभाल के 10 आसान तरीक़े:
1) सोने के गहनों के घिस जाने या उनमें धूल-मिट्टी लग जाने के कारण उनमें मैल जल्दी जमा हो जाता है. इससे बचने के लिए सोने के गहने के हर पीस को अलग-अलग मलमल के कपड़े में लपेटकर रखें.
2) सोने के गहनों की तरह ही प्लेटिनम ज्वेलरी का भी ख़ास ध्यान रखें. प्लेटिनम ज्वेलरी को अमोनिया से साफ़ करें. प्लेटिनम ज्वेलरी को ज़्यादा देर तक साबुन के पानी में न रखें.
3) हीरे के गहनों को सीधे ड्रॉअर या ड्रेसर पर न रखें, इससे उन पर निशान पड़ जाते हैं. हीरे के गहनों को ख़ास ज्वेलरी बॉक्स में बहुत सहेजकर रखें. हीरे के गहनों को अमोनिया और पानी मिलाकर साफ़ करें.
4) मोती के गहनों को तेज़ आंच से बचाएं, वरना इनकी चमक फीकी पड़ जाती है. मोती के गहनों को मुलायम कपड़े से साफ़ करें और इन्हें एयरटाइट डिब्बे में रखें.
5) सिल्वर ज्वेलरी यानी चांदी के गहनों को हानिकारक केमिकल से दूर रखें, वरना इनकी चमक फीकी पड़ जाएगी. चांदी के गहनों को कुनकुने पानी में डालें. फिर सॉफ्ट टूथब्रश पर सफ़ेद टूथपेस्ट लगाकर ज्वेलरी पर धीरे-धीरे स्क्रब करें. फिर इसे गरम पानी से धोएं.
यह भी पढ़ें: कान के झुमके ख़रीदें अपने चेहरे के आकार के अनुसार
6) कुंदन ज्वेलरी की चमक बरक़रार रखने के लिए उसे स्पॉन्ज या कॉटन लगे बॉक्स में रखें. 7) ज्वेलरी रखने के लिए ज्वेलरी बॉक्स का इस्तेमाल करें. हर आइटम ज्वेलरी बॉक्स के अलग-अलग पार्ट्स में रखें ताकि वे आपस में उलझने न पाएं. 8) गहनों की सफ़ाई करने के लिए पानी में माइल्ड डिटर्जेंट पाउडर मिला लें. इसमें ज्वेलरी डालकर छोटे सॉफ्ट ब्रश से साफ़ करें. ब्रश से साफ़ करने के बाद ज्वेलरी को सॉफ्ट कपड़े से पोंछें. 9) गहनों को केमिकल से बचाने के लिए मेकअप, बॉडी लोशन, परफ्यूम आदि लगा लेने की बाद ही गहने पहनें. 10) खाना बनाते समय, बर्तन धोते समय, एक्सरसाइज़ करते समय, स्विमिंग करते समय नाज़ुक गहने न पहनें, वरना वो टूट सकते हैं.यह भी पढ़ें: कैसे चुनें सही क्लच और हैंड बैग हर फंक्शन के लिए?
5 स्टाइलिश अंदाज़ में पहनें साड़ी, देखें वीडियो:
https://youtu.be/9greja6aG_Y
Link Copied
