 चंद्रग्रहण 2018 की शुरुआत 27 जुलाई 2018 की रात 11 बजकर 54 मिनट से शुरू होगा और 28 जुलाई को सुबह 3 बजकर 50 मिनट तक रहेगा. इस ग्रहण की संपूर्ण अवधि है 3 घंटे 55 मिनट. इतना बड़ा चंद्रग्रहण इस सदी में इससे पहले कभी नहीं लगा था इसलिए ये चंद्रग्रहण ख़ास है और इसका प्रभाव भी गहरा होने वाला है.
27 जुलाई 2018 की रात को लगने वाले सदी के सबसे बड़े चंद्रग्रहण का सबसे ज़्यादा प्रभाव मकर राशि पर पड़ने वाला है. इसके अलावा अन्य राशियों पर ग्रहण का कैसा और कितना असर पड़ने वाला है? ये भी बता रहे हैं पंडित राजेंद्र जी.
चंद्रग्रहण 2018 की शुरुआत 27 जुलाई 2018 की रात 11 बजकर 54 मिनट से शुरू होगा और 28 जुलाई को सुबह 3 बजकर 50 मिनट तक रहेगा. इस ग्रहण की संपूर्ण अवधि है 3 घंटे 55 मिनट. इतना बड़ा चंद्रग्रहण इस सदी में इससे पहले कभी नहीं लगा था इसलिए ये चंद्रग्रहण ख़ास है और इसका प्रभाव भी गहरा होने वाला है.
27 जुलाई 2018 की रात को लगने वाले सदी के सबसे बड़े चंद्रग्रहण का सबसे ज़्यादा प्रभाव मकर राशि पर पड़ने वाला है. इसके अलावा अन्य राशियों पर ग्रहण का कैसा और कितना असर पड़ने वाला है? ये भी बता रहे हैं पंडित राजेंद्र जी.
यह भी पढ़ें: हथेली के रंग से जानें अपना भविष्य
27 जुलाई 2018 की रात को सदी के सबसे बड़े चंद्रग्रहण का प्रभाव कुछ ख़ास राशियों पर इस प्रकार पड़ेगा: मिथुन राशि: सुख, लाभ कन्या राशि: मान हानि, ख़र्च कुंभ राशि: धन हानि धनु राशि: धन हानि, यात्रा मीन: धन लाभ, उन्नति27 जुलाई 2018 की रात को लगने वाले सदी के सबसे बड़े चंद्रग्रहण के प्रभाव से कैसे बचें? किस राशि पर इस चंद्रग्रहण का क्या असर होगा? किस राशि वालों को चंद्रग्रहण के लिए क्या उपाय करने चाहिए? गर्भवती स्त्रियों को इस चंद्रग्रहण के दौरान किन चीज़ों से बचना चाहिए? ऐसी ही तमाम महत्वपूर्ण जानकारी के लिए देखें ये वीडियो:
https://youtu.be/ZNHZF03JwOs
            Link Copied
            
        
	
