1- दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
बॉलीवुड के फिल्मों की बात हो और DDLJ का ज़िक्र न आए, ऐसा हो नहीं सकता. यह फिल्म हिंदी फिल्म जगत की सफलतम फिल्मों में से एक है. इस फिल्म ने काजोल को रातों-रात स्टार बना दिया. इस फिल्म के लिए काजोल को फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.
2- गुप्त
राजीव राय निर्देशित इस फिल्म में काजोल ने निगेटिव भूमिका निभाई थी. गुप्त में काजोल का अभिनय इतना जबरदस्त था कि लोगों के रोंगटे खड़े हो गए.बेहतरीन गानों व जानदार अभिनय से सजी इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर सफलता ने झंडे गाड़ दिए थे.
3- कुछ कुछ होता है
इस फिल्म के माध्यम से काजोल व शाहरुख ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि सिल्वर स्क्रीन पर उनकी जोड़ी को कोई टक्कर नहीं दे सकता. फिल्म में काजोल ने न सिर्फ दमदार एक्टिंग की, बल्कि वो बला कि ख़ूबसूरत भी दिखीं.
4- फना
कुनाल कोहली निर्देशित इस फिल्म में काजोल ने एक एेसी अंधी लड़की की भूमिका निभाई, जिसे आतंकवादी से प्यार हो
जाता है. आमिर ख़ान व काजोल की जोड़ी वाली इस फिल्म ने समीक्षकों व दर्शकों का मन मोह लिया था.
5- दुश्मन
इस फिल्म को यदि हम काजोल के करियर का सबसे चैलेंजिग रोल कहें तो ग़लत न होगा. फिल्म में काजोल का डबलरोल
है, जिसे उन्होंने बख़ूबी निभाया और हमें मानने पर मज़बूर कर दिया कि चाहे रोमांस हो, थ्रिलर हो या फिर एक्शन, वे
हर तरह का किरदार उतनी ही परिवक्ता से निभा सकती हैं.
मेरी सहेली की ओर से काजोल को ए वेरी हैप्पी बर्थडे. 
यह भी पढ़ें: टीवी के इन 10  सितारों ने किया रियालिटी शोज़ पर अपने प्यार का इज़हार (These 10 TV Celebrities Proposed Their Partners On Reality Shows)        
            Link Copied
            
        
	