हाल ही में एक मशहूर अख़बार में दिए इंटरव्यू में दृष्टि धामी ने अपने फिटनेस गोल के बारे में बताते हुए कहा था,''दिसंबर में मैंने बहुत मज़े किए हैं और बहुत जमकर खाया है. अब मुझे एक्स्ट्रा कैलोरीज़ बर्न करनी है. दिसंबर में मैंने चार शादियां अटेंड की और ख़ूब मज़े किए और सब निकालने का वक़्त आ गया है.'' दृष्टि धामी छोटे पर्दे पर अंतिम बार सीरियल सिलसिला बदलते रिश्तों का में देखा गया था. इस शो में उन्होंने ऐसी महिला का रोल निभाया था, जिसे अपनी दोस्त की पति से प्यार हो जाता है. इस रोल के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल किया गया था, लेकिन इससे दृष्टि पर कोई फ़र्क नहीं पड़ा. उन्होंने कहा कि ट्रोलिंग का मुझ पर कोई असर नहीं हुआ, क्योंकि मुझे पता था कि मैं सिर्फ़ अपना रोल कर रही हूं और उसमें अपना बेस्ट दे रही हूं दृष्टि निर्देशक एकता कपूर के नए शो में नज़र आएंगी
आप भी देखिए बर्थडे सेलिब्रेशन के वीडियोज.
 
https://www.instagram.com/p/BsccTPNl2as/
https://www.instagram.com/p/BscYpPSFS-V/
https://www.instagram.com/p/BscbGZ5ltPP/
 
https://www.instagram.com/p/BscZ3JfjHaq/?utm_source=ig_embed
        
            Link Copied
            
        
	