उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने रिलेशनशिप को कंफर्म करते अपराजिता शर्मा को उनके बर्थ डे पर विश करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बोल रहे हैं, '' हैप्पी बर्थडे पारो. मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं. हमेशा मुस्कुराती रहो. मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा...
https://www.instagram.com/p/BxJuU9BncsN/
उन्होंने इस वीडियो को कैप्शन दिया, '' हैप्पी बर्थडे लव @aprajita.sharmaa [kissing face + heart emoji]"
आपको बता दें कि सुमित इससे पहले टीवी सीरियल ये वादा रहा की एक्ट्रेस सोनल वेंगुर्लेकर के साथ तीन सालों तक रिलेशनशिप में थे. लेकिन कुछ महीने पहले ही ये दोनों अलग हो गए. इस बारे में बताते हुए सोनल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, '' हम पिछले ढाई महीनों से एक साथ नहीं हैं. हमारे विचार मेल नहीं खाते थे इसलिए हम अलग हो गए. '''
ब्रेकअप के बाद सुमित जीवन में आगे बढ़ गए और उन्हें अपराजिता के रूप में प्यार फिर से मिल गया. अपराजिता के साथ उनके रिलेशनशिप की खबरें तब उड़ने लगीं, जब उन्होंने दिसंबर 2018 में उनके साथ एक मिरर सेल्फी पोस्ट की. उन्होंने इस पिक्चर को कैप्शन दिया,''जीवन में सबकुछ बदलता है, कुछ भी एक जैसा नहीं रहता. लेकिन एक चीज़ हमेशा बनी रहेगी. मैं तुम्हारे साथ पहले भी था और हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा. तुम्हें कोई रिप्लेस नहीं कर सकता अपराजिता शर्मा.''
ये भी पढ़ेंः शादी के बंधन में बंधे ‘भाबी जी घर पर हैं’ के ये एक्टर, देखें पिक्स व वीडियो (Bhabi Ji Ghar Par Hain Actor Deepesh Bhan Ties The Knot)
Link Copied
