हाल ही में श्रुति ने अपनी बेटी अलीना के साथ पिक पोस्ट की, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया, इस पिक्चर में श्रुति और उनकी बेटी स्विमसूट में बेहद क्यूट लग रहे हैं. इस पिक्चर को देखने के बाद जहां श्रुति के टीवी इंडस्ट्री से जुड़े फ्रेंड्स अलीना की क्यूटनेस पर फिदा हैं, वहीं फैंस अलीना की तुलना आलिया भट्ट से कर रहे हैं. कई फैंस ने लिखा कि अलीना के फीचर्स आलिया से मिलते-जुलते हैं.
टीवी एक्टर करणवीर ने इस पिक्चर पर कमेंट करते हुए लिए Awww, वहीं रोशनी चोपड़ा ने कमेंट किया कि एक फ्रेम में बहुत ज़्यादा क्यूटनेस, संध्या मृदुल ने लिखा कि ओ माय गॉड, जरा इसका पोज़ तो देखो. मिनी माथुर ने लिखा कि सो क्यूट....
वहीं दूसरी तरफ़ एक फैन ने लिखा कि आपकी प्रिंसेज छोटी आलिया भट्ट की तरह दिखती है. वहीं दूसरे फैन ने लिखा, '' वो टाइनी आलिया भट्ट की तरह दिखती है. एक दूसरे यूजर ने कमेंट लिया कि यह बच्ची आलिया भट्ट के जैसी दिखती है.. एक फैन ने लिखा, '' छोटी आलिया भट्ट को तो देखो.
आपको याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले ऐश्वर्या राय के हमशक्ल की तस्वीरें भी इंटरनेट पर आग लगा रही थीं. ऐश्वर्या राय की हमशक्ल एक ईरानी मॉडल है, जिसका नाम महलाघा जबेरी है. उनकी शक्ल ख़ासतौर पर आंखें ऐश से इतनी ज़्यादा मिलती हैं कि अभिषेक बच्चन भी धोखा जाएं. आपको बता दें कि महलाघा को विश्व की सबसे ख़ूबसूरत महिला के खिताब से भी नवाजा जा चुका है. महलाघा के सोशल मीडिया पर 23 लाख से ज़्यादा फॉलोइंग है. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वे ख़ुद को फिट रखने के लिए योग करती हैं.
ये भी पढ़ेंः फिल्म रिव्यूः दे दे प्यार दे ( Film Review Of De De Pyar De)
Link Copied
