Close

आलिया के हमशक्ल की पिक सोशल मीडिया पर छाई (Shruti Seth’s Daughter Alina Aslam Compared To Baby Alia Bhatt)

जी हां, इन दिनों आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के हमशक्ल (Duplicate) की तस्वीर (Photo) इंटरनेट पर छाई हुईं है. लेकिन इसके पहले आप कोई और अंदाज़ा लगाएं, हम आपको बताना चाहेंगे कि आलिया की हमशक्ल 5 साल की छोटी-सी लड़की है, जिसकी शक्ल आलिया के बचपन की तस्वीरों से मिलती जुलती है. इस लड़की का नाम अलीना अस्लम (Alina Aslam) है जो कि टीवी एक्ट्रेस श्रुति सेठ की बेटी है.. श्रुति सेठ की शादी फिल्म मेकर दानिश अस्लम से हुई है. श्रुति सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और अक्सर नए-नए पिक्स अपलोड करती रहती हैं. Shruti Seth's Daughter हाल ही में श्रुति ने अपनी बेटी अलीना के साथ पिक पोस्ट की, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया, इस पिक्चर में श्रुति और उनकी बेटी स्विमसूट में बेहद क्यूट लग रहे हैं. इस पिक्चर को देखने के बाद जहां श्रुति के टीवी इंडस्ट्री से जुड़े फ्रेंड्स अलीना की क्यूटनेस पर फिदा हैं, वहीं फैंस अलीना की तुलना आलिया भट्ट से कर रहे हैं. कई फैंस ने लिखा कि अलीना के फीचर्स आलिया से मिलते-जुलते हैं. Shruti Seth's Daughter टीवी एक्टर करणवीर ने इस पिक्चर पर कमेंट करते हुए लिए Awww, वहीं रोशनी चोपड़ा ने कमेंट किया कि एक फ्रेम में बहुत ज़्यादा क्यूटनेस, संध्या मृदुल ने लिखा कि ओ माय गॉड, जरा इसका पोज़ तो देखो. मिनी माथुर ने लिखा कि सो क्यूट.... Shruti Seth's Daughter Shruti Seth With Her Daughter वहीं दूसरी तरफ़ एक फैन ने लिखा कि आपकी प्रिंसेज छोटी आलिया भट्ट की तरह दिखती है. वहीं दूसरे फैन ने लिखा, '' वो टाइनी आलिया भट्ट की तरह दिखती है. एक दूसरे यूजर ने कमेंट लिया कि यह बच्ची आलिया भट्ट के जैसी दिखती है.. एक फैन ने लिखा, '' छोटी आलिया भट्ट को तो देखो. Shruti Seth's Daughter आपको याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले ऐश्वर्या राय के हमशक्ल की तस्वीरें भी इंटरनेट पर आग लगा रही थीं. ऐश्वर्या राय की हमशक्ल एक ईरानी मॉडल है, जिसका नाम महलाघा जबेरी है. उनकी शक्ल ख़ासतौर पर आंखें ऐश से इतनी ज़्यादा मिलती हैं कि अभिषेक बच्चन भी धोखा जाएं. आपको बता दें कि महलाघा को विश्व की सबसे ख़ूबसूरत महिला के खिताब से भी नवाजा जा चुका है. महलाघा के सोशल मीडिया पर 23 लाख से ज़्यादा फॉलोइंग है. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वे ख़ुद को फिट रखने के लिए योग करती हैं.   Mahalaga Jafri and Aishwarya Mahalaga Jafri ये भी पढ़ेंः फिल्म रिव्यूः दे दे प्यार दे ( Film Review Of De De Pyar De)  

Share this article