जाहिर है कि सुष्मिता ने इस पोस्ट के जरिए रोहमन से अपने प्यार का इजहार किया. इस पिक को देखकर तो यही लग रहा है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक है. इससे पहले रोहमन ने भी एक पोस्ट किया था. रोहमन का पोस्ट भी इस बात का सबूत था कि सुष्मिता और उनके बीच कोई लड़ाई नहीं हुई है. रोहमन ने इंस्टास्टोरी पर एक छोटा सा वीडियो अपलोड किया, इस वीडियो में रोहमन हाथ में बुक पकड़े हुए हैं. इस बुक के ऊपर लिखा है, 'मेरे दिल को आपके साथ घर मिल गया है.' इस वीडियो में सुष्मिता सेन अपनी दोनों बेटियों के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो में सुष्मिता का चेहरा तो नहीं दिख रहा लेकिन उनकी दोनों बेटियों का चेहरा नजर आ रहा है.
रोहमन के ब्रेकअप स्टोरी की बात करें तो उन्होंने लिखा था, 'तो तुम्हें लगता है कि तुम इस रिश्ते को चलाते रहने के लिए बहुत कुछ कर रहे हो और तुम्हारा पार्टनर कुछ नहीं कर रहा है? ठीक है!' तुम्हें ये समझने की जरूरत है कि आप अपने पार्टनर के लिए जो करते हैं वो आपका फैसला है. आपके या आपकी पार्टनर से भी वैसा ही करने की उम्मीद मत करिए. उनके लिए वो चीजें करिए जो आप वाकई उनके लिए करना चाहते हैं. इसलिए नहीं करें कि आप चाहते हैं कि जो आप उनके लिए कर रहे हैं फिर वो भी आपके लिए वैसा ही करें.
ये भी पढ़ेंः जायरा वसीम ने किया बॉलीवुड छोड़ने का किया फैसला, किसी ने किया सर्पोट तो कोई हैरान (B-Town Celebs React To Zaira Wasim’s Decision To Quit)
Link Copied
