फिटनेस आइकॉन होने के कारण हाल ही में एक आर्युवेदिक कंपनी ने शिल्पा के स्लिमिंग पिल यानी चर्बी घटानेवाली गोली का विज्ञापन करने के लिए 10 करोड़ का ऑफर दिया. लेकिन शिल्पा ने यह ऑफर स्वीकार करने से साफ इंकार कर दिया. इस बारे में बात करते हुए शिल्पा ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं ऐसी किसी चीज़ को नहीं बेचना चाहती, जिसपर मैं विश्वास नहीं करती. स्लिमिंग पिल्स व फैड डायट्स बहुत आकर्षित करते हैं और तुरंत रिजल्ट देने का वादा करते हैं, लेकिन सही खानपान और एक्सरसाइज़ को कोई मात नहीं दे सकता. जीवनशैली में बदलाव लाने से ज़्यादा बेहतरीन परिणाम मिलते हैं, जो हमेशा बने रहते हैं.
काम की बात करें तो शिल्पा जल्द ही बड़े पर्दे पर नज़र आनेवाली हैं. उन्होंने सब्बीर खान की निकम्मे फिल्म साइन की है. शिल्पा अंतिम बार फिल्म अपने में नज़र आई थीं, जिसमें शिल्पा के अलावा बॉबी देओल, सनी देओल, घर्मेंन्द्र, कैटरीना कैफ ने काम किया था. उन्होंने सब्बीर खान की निकम्मे फिल्म साइन की है.
ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड से बेहद नाराज हैं दीपिका पादुकोण, जानें क्यों? (Deepika Padukone Is Frustrated And Angry About Bollywood. Find To Know Why?)
Link Copied
