मुंबई की बारिश जब बरसने पर आती है, तो फिर टूटकर बरसती है. कल यानी 4 सितंबर 2019 को भी मुंबई की बारिश इस क़दर बरसी कि पूरा शहर पानी-पानी हो गया. कल मुंबई में इतना पानी बरसा कि पूरा शहर अस्त-व्यस्त हो गया. बारिश की वजह से कई जरूरी काम टाल दिए गए. मुंबई में हुई भारी बारिश के कारण बिग बी अमिताभ बच्चन के घर प्रतीक्षा (जुहू, मुंबई) में भी बारिश का पानी भर गया. अमिताभ बच्चन के घर प्रतीक्षा में भरे बारिश के पानी का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो के कारण बिग बी के फैन्स चिंता में हैं और वे कमेंट कर रहे हैं की बिग बी के घर में सब ठीक है. आप भी देखें मुंबई में हुई तेज़ बारिश के कारण बिग बी अमिताभ बच्चन के बंगले प्रतीक्षा में भरे पानी का ये वीडियो:
https://www.instagram.com/p/B1--G3MnCvx/
अमिताभ बच्चन का फनी मीम
आपको याद होगा, हाल ही में जब मुंबई में हर तरफ़ पानी भर गया था, तो अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी ही फिल्म 'द ग्रेट गैम्बलर' की एक फोटो पर कैप्शन लिखकर पोस्ट की थी और कैप्शन लिखा था- "भैया गोरेगांव लेना.. जलसा होते हुए..!!" आप भी देखिए अमिताभ बच्चन का ये फनी मीम-
https://www.instagram.com/p/BzaUa7FhqfP/
अमिताभ बच्चन की आनेवाली फिल्में
अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 में नज़र आ रहे हैं. फिल्मों की बात करें तो बिग बी जल्दी ही अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय, डिंपल कपाड़िया आदि के साथ नजर आने वाले हैं. साथ ही बिग बी को आप आयुष्मान खुराना के साथ 'गुलाबो-सिताबो' में भी देखेंगे.