 अधिक सस्पेंस न रखते हुए हम इस शख़्स के बारे में संक्षेप में आपको बताते हैं. आयुष्मान के रोमांस के इस नए शिकार का नाम है जितेंद्र कुमार. राजस्थान के रहनेवाले सिविल इंजीनियर जितेंद्र की अभिनय में रुचि बचपन से ही थी. वैसे यह उनका अभिनय का पहला अनुभव नहीं है. इसके पहले भी उन्होंने कई छोटे-मोटे रोल किए हैं.  जितेंद्र की सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि ये अमिताभ बच्चन और नाना पाटेकर की ज़बर्दस्त मिमिक्री करते हैं.
 
जितेंद्र शाहरुख ख़ान के फैन हैं. उन्होंने नसीरुद्दीन शाह की मशहूर फिल्म द वेन्सडे में छोटी-सी भूमिका निभाई थी. इसके अलावा श्वेता त्रिपाठी के साथ भी एक सॉन्ग कर चुके हैं. जितेंद्र को उनके प्रशंसक जीतू भइया बुलाते हैं. टैलेंटेड जितेंद्र के साथ आयुष्मान खुराना का रोमांस क्या रंग लाएगा, यह तो आनेवाला व़क्त ही बताएगा, पर इस फिल्म को लेकर यह यूट्यूब स्टार इस कदर रोमांचित है कि सोशल मीडिया पर इनके द्वारा शेयर की गई इससे जुड़ी ख़बरों से पता चलता है.
अधिक सस्पेंस न रखते हुए हम इस शख़्स के बारे में संक्षेप में आपको बताते हैं. आयुष्मान के रोमांस के इस नए शिकार का नाम है जितेंद्र कुमार. राजस्थान के रहनेवाले सिविल इंजीनियर जितेंद्र की अभिनय में रुचि बचपन से ही थी. वैसे यह उनका अभिनय का पहला अनुभव नहीं है. इसके पहले भी उन्होंने कई छोटे-मोटे रोल किए हैं.  जितेंद्र की सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि ये अमिताभ बच्चन और नाना पाटेकर की ज़बर्दस्त मिमिक्री करते हैं.
 
जितेंद्र शाहरुख ख़ान के फैन हैं. उन्होंने नसीरुद्दीन शाह की मशहूर फिल्म द वेन्सडे में छोटी-सी भूमिका निभाई थी. इसके अलावा श्वेता त्रिपाठी के साथ भी एक सॉन्ग कर चुके हैं. जितेंद्र को उनके प्रशंसक जीतू भइया बुलाते हैं. टैलेंटेड जितेंद्र के साथ आयुष्मान खुराना का रोमांस क्या रंग लाएगा, यह तो आनेवाला व़क्त ही बताएगा, पर इस फिल्म को लेकर यह यूट्यूब स्टार इस कदर रोमांचित है कि सोशल मीडिया पर इनके द्वारा शेयर की गई इससे जुड़ी ख़बरों से पता चलता है.
 आयुष्मान खुराना का करियर ग्राफ जिस तरह आसमान की ऊंचाई पर बढ़ता चला जा रहा है. ख़ासकर उनकी फिल्मों के दिलचस्प, मज़ेदार, प्रभावशाली क़िरदार उन्हें अन्य कलाकारों से अलग करते हैं. जिस तरह शुभ मंगल सावधान अपने अछूते विषय को लेकर दर्शकों को पसंद आई थी, उसी तरह इसकी अगली कड़ी या यूं कहे सीक्वल शुभ मंगल ज़्यादा सावधान भी अपने यूनीक सब्जेक्ट के कारण लोगों के बीच ज़रूर खलबली मचाएगी. आयुष्मान+जितेंद्र का रोमांटिक अंदाज़ उन्हें यक़ीनन बेक़रार करेगा. बस, थोड़ा इंतज़ार और सही...
आयुष्मान खुराना का करियर ग्राफ जिस तरह आसमान की ऊंचाई पर बढ़ता चला जा रहा है. ख़ासकर उनकी फिल्मों के दिलचस्प, मज़ेदार, प्रभावशाली क़िरदार उन्हें अन्य कलाकारों से अलग करते हैं. जिस तरह शुभ मंगल सावधान अपने अछूते विषय को लेकर दर्शकों को पसंद आई थी, उसी तरह इसकी अगली कड़ी या यूं कहे सीक्वल शुभ मंगल ज़्यादा सावधान भी अपने यूनीक सब्जेक्ट के कारण लोगों के बीच ज़रूर खलबली मचाएगी. आयुष्मान+जितेंद्र का रोमांटिक अंदाज़ उन्हें यक़ीनन बेक़रार करेगा. बस, थोड़ा इंतज़ार और सही...

 
         
            Link Copied
            
        
	
