पापा जैसे हैं हर्षवर्धन कपूर. अनिल कपूर जैसे ही एनर्जेटिक, डेडिकेटेड और काम को लेकर एक्साइटेड. अब आप सोच रहे होंगे की हम इतनी तारीफ़ क्यों कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि तारीफ़ के ही काबिल हैं हर्षवर्धन. घायल होने के बाद भी वो अपनी फिल्म मिर्ज़्या के प्रमोशन में कोई कमी नहीं रख रहे हैं. दरअसल, हर्षवर्धन ने मिर्ज़्या में ज़बरदस्त एक्शन सीन्स किए हैं. इन एक्शन सीन्स को शूट करते वक़्त हर्ष के सिर पर चोट लगी, जिसकी वजह से उन्हें वर्टिगो की तकलीफ़ हो गई है. चोट का सिलसिला यहींं ख़त्म नहीं हुआ इसी फिल्म का क्लाइमेक्स शूट करते वक़्त उनके कान पर भी चोट लगी, जिसकी वजह से उनकी सुनने की क्षमता पर भी असर हुआ और अब तक उनका इलाज भी चल रहा है. इन सब परेशानियों के बावजूद हर्षवर्धन जमकर जुटे हैं प्रमोशन करने में.
Link Copied
