
आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म का टीज़र रिलीज़ हो गया है. अरे भई हम
दंगल की बात नहीं कर रहे हैं. एक और सीक्रेट फिल्म है, जिसका टीज़र बड़े ही सीक्रेटली आमिर ने रिलीज़ कर दिया. आमिर की इस होम प्रोडक्शन फिल्म का नाम है
सीक्रेट सुपरस्टार. आमिर ने अचानक इस फिल्म का टीज़र रिलीज़ करके सबको चौंका दिया है. आमिर ने टि्वटर पर लिखा है,
''ये उनके लिए है, जो ये कंप्लेन करते हैं कि मैं दो साल में एक बार आता हूं.''
https://twitter.com/aamir_khan/status/809712101677826048
फिल्म में आमिर का स्पेशल अपीयरेंस है और इनका लुक काफ़ी डिफरेंट है. आप भी देखें ये वीडियो.
https://www.youtube.com/watch?v=P6jaRsnchro