हालांकि उन्होंने ट्विटर पर जारी किए गए अपने बयान में साफ कर दिया था कि उनकी बीमारी की अभी पूरी जांच नहीं हुई है. जैसे ही उन्हें इसका पता चलेगा वे 10 दिन में सबके सामने अपनी बीमारी का खुलासा करेंगे, बावजूद इसके मीडिया में आ रही खबरों में ऐसा कहा गया है कि उन्हें ब्रेन कैंसर हुआ है और वो मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं.
बता दें कि इरफान खान ने अपने पोस्ट में लिखा था कि 'मुझे क्या हुआ है इस बारे में मुझे भी कोई जानकारी नहीं है, जो मेरी रिसर्च है उससे ये लग रहा है कि मुझे कोई गंभीर बीमारी हो गई है. मैंने कभी हार नहीं मानी है और न ही मानूंगा. मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं. हम सब इस बीमारी से निकलने का रास्ता तलाश रहे हैं इस दौरान आप इसको लेकर कोई कयास न लगाएं. 10 दिन में जब जांच की रिपोर्ट आ जाएगी तो मैं खुद ही आपको इसके बारे में बताउंगा.
https://twitter.com/irrfank/status/970608954601590785
बहरहाल इरफान खान की इस बीमारी की जानकारी मिलते ही बॉलीवुड के कई सितारे जल्द ही उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. बता दें कि अपनी इस बीमारी के चलते इरफान खान ने निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म की शूटिंग को कुछ दिनों के लिए टाल दिया है.
यह भी पढ़ें: रवीना टंडन के खिलाफ FIR दर्ज, लगा यह आरोप !
Link Copied
