Shocking: ज़्यादा स्ट्रेस लेने के कारण परिणीति की ‘मां’ चारू रोहतगी का निधन ( Actress Charu Rohatgi passes away)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) स्टारर फिल्म इश्कजादे सहित कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी अभिनेत्री चारू रोहतगी (Charu Rohatgi) का सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. उनकी उम्र मात्र 48 वर्ष थी. ख़बरों के मुताबिक वो एक दिन पहले तीन बजे तड़के तक सेट पर थीं. क़रीबी सूत्रों के अनुसार, ज़्यादा स्ट्रेस लेने के कारण उनकी मृत्यु हो गई. उनका अंतिम संस्कार आज ही किया जाएगा.
चारू रोहतगी ने छोटे परदे के सीरियल इसप्यार को क्या नाम दूं में दमदार भूमिका निभाई थी.उन्होंने लेडीज़ स्पेशल, प्रतिज्ञा, उतरन और त्रिदेवियाँ जैसे शोज़ में काम किया. इस प्यार को क्या नाम दूं में वो वरुण सोबती की ग्रैंड मदर बनी थीं. फिल्मों में उनकी पहचान इश्कजादे जैसी फिल्म से हुई. फिल्म में उन्होंने परिणीति की माँ का किरदार निभाया था.
इसके अलावा उन्होंने 15 पार्क एवन्यू, नो वन किल्ड जेसिका और पटियाला हाउस में भी काम किया. परिणीति चोपड़ा ने उनके निधन पर ट्विटर के जरिए शोक व्यक्त किया.
ये भी पढ़ेंः भंसाली ने पद्मावती में किया बड़ा उलट फेर
[amazon_link asins='B078FX3RND,B078JN731B,B0779C2PSX,B078TH3Y8G' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='f6d4ec51-fa7b-11e7-9775-3b9855aebe52']