चारू रोहतगी ने छोटे परदे के सीरियल इस प्यार को क्या नाम दूं में दमदार भूमिका निभाई थी.उन्होंने लेडीज़ स्पेशल, प्रतिज्ञा, उतरन और त्रिदेवियाँ जैसे शोज़ में काम किया. इस प्यार को क्या नाम दूं में वो वरुण सोबती की ग्रैंड मदर बनी थीं. फिल्मों में उनकी पहचान इश्कजादे जैसी फिल्म से हुई. फिल्म में उन्होंने परिणीति की माँ का किरदार निभाया था.
इसके अलावा उन्होंने 15 पार्क एवन्यू, नो वन किल्ड जेसिका और पटियाला हाउस में भी काम किया. परिणीति चोपड़ा ने उनके निधन पर ट्विटर के जरिए शोक व्यक्त किया.
ये भी पढ़ेंः भंसाली ने पद्मावती में किया बड़ा उलट फेर
[amazon_link asins='B078FX3RND,B078JN731B,B0779C2PSX,B078TH3Y8G' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='f6d4ec51-fa7b-11e7-9775-3b9855aebe52']
Link Copied
