सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन की तस्वीर वायरल हो रही है. इस वायरल फोटो में मां-बेटी की जोड़ी एयरपोर्ट स्टाफ के साथ सेल्फी पोज देते हुए नजर आ रही है. फैंस को उनकी ये वायरल फोटो बेहद पसन्द आ रही है.
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादी साल 2007 में हुई थी. शादी के 4 साल बाद ऐश्वर्या राय ने आराध्या को जन्म दिया. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम बॉलीवुड शानदार कपल्स में लिया जाता है.
लेकिन कुछ समय से दोनों के सेपरेशन की अफवाह सोशल मीडिया पर उड़ रही हैं. सेपरेशन की इन्हीं अफवाहों के बीच ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ न्यूयॉर्क छुट्टियां बिताने के लिए रवाना हो गई. हैरानी की बात ये थी कि उनके साथ अभिषेक बच्चन कहीं भी नजर नहीं आए.
हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन की एक सेल्फी फोटो ऑनलाइन वायरल हो रही है. इस फोटो में वे मुंबई एयरपोर्ट लाउंज स्टाफ के साथ सेल्फी पोज लेते हुए दिखाई दे रही हैं.
अडानी लाउंज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर उनके चार स्टाफ मेंबर्स मां-बेटी की जोड़ी के साथ पोज देते हुए एक त्सवीर शेयर की है. इस वायरल फोटो में ऐश्वर्या राय ऑल ब्लैक आउटफिट के साथ रेड कलर की लिपस्टिक लगाएं हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
एक्ट्रेस ने अपने लुक को खुले बाल रखकर कंप्लीट किया है. वहीं दूसरी तरफ आराध्या टॉम एंड जेरी प्रिंट वाला ब्लैक कलर का बड़ा सा स्वेटशर्ट पहने हुए है.
बता दें कि ये तस्वीर 1 अगस्त, 2024 की है. जब ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या न्यूयॉर्क से वापस आ रहे थे. और उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.