इस विषय में विवाद बढ़ने के बाद मल्लिका ने ब्लॉग लिखकर अपने मन की बात शेयर की है और इसमें अक्षय की बेटी नितारा का नाम भी घसीटा. उन्होंने लिखा है कि अगर मेरी जगह उनकी बेटी नितारा होती और कोई उससे बोलता कि तुम घंटी बजाओ फिर मैं तुम्हें बजाता हूं, तब अक्षय कैसा रियेक्ट करते. यही मेरे केस में हुआ. जब मेरे पापा ने यह वीडियो देखा तो वो शॉक्ड रह गए. मैंने इसे इग्नोर करना चाहा, लेकिन उन्होंने नहीं किया. अप्रत्यक्ष रुप से वे मुझसे सवाल कर रहे थे कि मैं किस तरह की इंसान हूं.
मल्लिका ने ब्लॉग में लिखा कि अक्षय के कमेंट को लोग सिर्फ़ अक्षय तक ही सीमित करके देख रहे हैं, जबकि ये हाल बहुत-से मर्दों का है. मल्लिका ने लिखा कि मर्द कुछ भी बोल देते हैं और सोचते हैं कि इतना मजाक तो चलता ही है. अक्षय के कमेंट पर मल्लिका ने लिखा कि जब अक्षय ने मुझे इस तरह से बोला तो मैंने सोचा जवाब दूं लेकिन पता नहीं क्या हुआ कि मैं शांत रह गई. पिछले 24 घंटों से अक्षय कुमार के फैंस सोशल मीडिया पर मुझे भला-बुरा कह रहे हैं. देखने से लग रहा है कि ये अक्षय के फैंस तो नहीं, लेकिन उस तरह के लोग हैं, जो महिलाओं से भद्दी बातें करते हैं. लोग कह रहे हैं कि 'इतना मजाक तो चलता है.'
शो से बाहर होने के बाद मल्लिका द्वारा अक्षय कुमार पर उठाए जा रहे सवालों के बाद अब चैनल ने मल्लिका के सामने कुछ सवाल उठाए हैं. इस पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए चैनल ने विवाद पर अपना स्टैंड साफ करने का फैसला लिया है. एक वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार, चैनल ने मल्लिका दुआ से कुछ सवाल पूछे हैं. सूत्रों के मुताबिक चैनल का सवाल है कि यह क्लिप पहले एपिसोड का है और अगर मल्लिका को अक्षय के कमेंट से कोई परेशानी थी तो उन्होंने उसी वक्त सवाल क्यों नहीं उठाए? उन्होंने आगे के एपिसोड के लिए अक्षय के साथ शूटिंग भी की और सब कुछ सही चल रहा था.
ये भी पढ़ेः OMG!!! मैं आत्महत्या करना चाहता था: कपिल शर्मा
[amazon_link asins='B072Q47Z9S,B01AZE6CUM,B014W08DBQ,B00L0R5494' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='e1fa170b-bae5-11e7-8fd0-9bf7f42adc14']
Link Copied
