करीब 40 साल पहले शादी के बंधन में बंधे अमिताभ और जया बच्चन के बीच आज भी प्यार बरकरार है. अमिताभ ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वे जया के बाल संवारते नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर में अमिताभ और जया गाड़ी के अंदर बैठे हुए हैं और उनकी नज़रे पत्नी जया पर ही टिकी हुई हैं. अमिताभ ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि 'यादें कुछ इस तरह के खास पलों से बनती हैं.'
https://twitter.com/SrBachchan/status/963624353756676096
वैसे अमिताभ और रेखा की प्रेम कहानी से तो हर कोई वाकिफ है लेकिन जया और अमिताभ की लवस्टोरी भी काफी दिलचस्प है. बताया जाता है कि जब अमिताभ ने जया को पहली बार एक मैगज़ीन के कवर पर देखा था तो उन्हें जया से पहली नज़र में ही प्यार हो गया था. आपको बता दें कि अमिताभ और जया की जोड़ी कई फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं और इनकी केमेस्ट्री को भी खूब सराहा गया.
अमिताभ ने अपनी वैलेंटाइन जया को ट्विटर के ज़रिए जो खास तोहफा दिया है इससे बेहतर तोहफा जया के लिए और क्या हो सकता था और हमें यकीन है कि उन्हें यह तोहफा ज़रूर पसंद आया होगा. वैलेंटाइंस डे पर रोमांटिक हुए अमिताभ को देखकर हम भी यही दुआ करेंगे कि हर गुज़रते वक्त के साथ-साथ उनका और जया का प्यार और भी गहरा होता जाए.
यह भी पढ़ें: आप भी देखिए ससुराल सिमर का फेम दीपिका का यह ब्राइडल लहंगा !
[amazon_link asins='B073T354XS,B07954PQN4,B077VKBBT1,B0793L67YX' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='15ce2b07-121b-11e8-a4c4-91a8269fbdfa']
Link Copied
