दरअसल, अनिता ने जो वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है उसमें वो अपने पति रोहित रेड्डी के साथ स्विटज़रलैंड की सड़कों पर डांस कर रही हैं. दोनों दुनिया की परवाह किए बगैर गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म 'हीरो नंबर वन' के 'सोना कितना सोना है'... गाने पर मस्त होकर डांस कर रहे हैं. आप भी देखिए अनिता और पति रोहित के डांस का यह वीडियो.
https://www.instagram.com/p/Bh3KidDghit/?taken-by=rohitreddygoa
इसके अलावा अनिता का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वो अक्षय कुमार और रविना टंडन की फिल्म 'मोहरा' के हिट गाने 'टिप टिप बरसा पानी' पर डांस करते हुए अपने पति को छेड़ती हुई नज़र आ रही हैं. लेकिन रोहित उन्हें इग्नोर करते दिख रहे हैं. आप भी देखें यह वीडियो.
https://www.instagram.com/p/Bh3zWZ-AZOn/?taken-by=rohitreddygoa
यह भी पढ़ें: पापा बनने वाले हैं नील नितिन मुकेश, कहा जल्द ही होने वाले हैं दो से तीन
Link Copied
