Close

‘अनुपमा’ फेम गौरव खन्ना ने वाइफ आकांक्षा चमोला को गिफ्ट की कार, लग्जीरियस SUV कार देख एक्ट्रेस की आंखों में आए आंसू, एक्टर ने शेयर की फीलिंग्स (‘Anupamaa’ Fame Gaurav Khanna Give Surprise Gift As Suv Car To Wife Akanksha Chamola, Actor Shared Feelings Actress Teary Eyes)

पॉपुलर टीवी शो 'अनुपमा' फेम अनुज कपाड़िया उर्फ़ गौरव खन्ना ने अपनी वाइफ आकांक्षा चमोला को एक सरप्राइज गिफ्ट दिया है. ये सरप्राइज गिफ्ट है लग्जीरियस SUV कार. जिसकी कीमत है 21 लाख रूपये है. सरप्राइज गिफ्ट में लग्जीरियस SUV कार देखकर गौरव की पत्नी आकांक्षा चमोला की आंखें छलक आईं. आकांक्षा ने ख़ुशी के इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

छोटे परदे के पॉपुलर टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने अपनी वाइफ आकांक्षा चमोला को तोहफे में बड़ी शानदार गाड़ी दी है. इस लग्जीरियस कार का गिफ्ट में पाकर गौरव खन्ना की वाइफ आकांशा चमोला की ख़ुशी से आंखें भर आईं. अपनी इस ख़ुशी को आकांशा चमोला ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जानकारी के लिए बता दें कि गौरव खन्ना की वाइफ आकांक्षा चमोला भी एक्ट्रेस हैं और टीवी शो में काम कर चुकी हैं.

हाल ही हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में  गौरव खन्ना ने बताया- उनकी वाइफ आकांशा को ड्राइविंग करना बहुत पसंद है. लेकिन हमको बड़ी कार नहीं चाहिए. आकांशा को मीडियम साइज की कार अच्छी लगती है, इसलिए मैंने SUV कार सेलेक्ट की.

बातचीत के दौरान अनुज ने ये भी बताया कि उन्होंने कार खरीदने के बात वाइफ को भी नहीं बताई थी. ये कार आकांशा के लिए एक सरप्राइज थी. आकांशा को भी नहीं पता था कि उसे कार इतनी जल्दी मिल जायेगी. जब उन्हें मैंने ये कार गिफ्ट की तो वो मोमेंट बहुत खूबसूरत था. आकांशा को ये कार और उसका कलर बहुत पसंद आया. इस कार से उन्हें बहुत प्यार है. ये बेस्ट मॉडल कार है.

ये पूछने पर की क्या उन्हें कार पसंद है तो गौरव बोले- मुझे भी कारों से बहुत प्यार हैं, मुझे सब तरह की कार अच्छी लगती हैं. मैं एक वैल्यू-फॉर-मनी लड़का हूं. मैं ऐसी कार खरीदना पसंद करता हूं, जिसे लेने के बाद खूब इस्तेमाल किया जा सके.

Share this article