Close

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली ने बेटे का नाम रखा अकाय, बेटी वामिका के नाम का देवी दुर्गा से तो बेटे के नाम का भगवान शिव से है कनेक्शन (Anushka Sharma And Virat Kohli Name Their Son ‘Akaay’; Here’s The Meaning Of This Unique Name)

बॉलीवुड के पावर कपल अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के घर फिलहाल खुशियों का जश्न मनाया जा रहा होगा. कपल दूसरी बार पैरेंट्स बन गए (Anushka-Virat blessed with baby boy) हैं. अनुष्का ने 15 फरवरी को बेटे को जन्म दिया है और डिलीवरी के चार दिन बाद कल देर शाम उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर कर दी है. इसी के साथ उन्होंने बेटे का नाम भी रिवील कर दिया (Virat Kohli and Anushka Sharma reveal Baby Boy's name) है. अपने फेवरेट कपल के दूसरी बार पैरेंट्स बनने की न्यूज से फैंस खुशी से झूम उठे हैं और कपल को लगातार बधाइयां दे रहे हैं. 

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपने बेटे का नाम अकाय (Akaay Kohli) रखा है. और जब से उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बेटे के नाम का खुलासा किया है तभी से सोशल मीडिया पर अकाय नाम लगातार ट्रेंड कर रहा है. लोग गूगल सर्च करके लगातार इस यूनीक नाम का मतलब ढूंढ रहे हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि इस नाम का मतलब (Meaning of Akaay) क्या होता है?

अकाय का नाम का अर्थ विभिन्न भाषाओं में अलग-अलग होता है. हिंदू धर्म में भगवान शिव को अकाय माना गया है. अकाय का मतलब होता है 'निराकार'... यानी, जो बिना शरीर या काया के हो, आकार और रूप से रहित, शरीर धारण न करने वाला. 

तुर्की भाषा में भी अकाय नाम का रखा जाता है. तुर्की भाषा में अकाय शब्द का अर्थ होता है 'शाइनिंग मून' (Shining Moon) यानी चमकता चांद' भी होता है. तुर्की में फुल मून की जगमगाती रोशनी को अकाय (Akaay) कहते हैं. फिलिपिनो भाषा में अकाय नाम का मतलब 'गाइडेंस' होता है. 

बता दें कि साल 2021 के जनवरी महीने में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने बेबी गर्ल को वेलकम किया था. बेटी का नाम भी उन्होंने बेहद यूनीक 'वामिका' (Vamika) रखा था. वामिका देवी दुर्गा का नाम माना जाता है. और अब बेटे के नाम उन्होंने भगवान शिव पर रखा है. 

कपल ने कल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दूसरी बार पैरेंट्स बनने की खुशखबरी शेयर की थी और लिखा था, हमें सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को, हमने अपने बेटे अकाय (Akaay) और वामिका (Vamika) के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया है! अपने जीवन के इस खूबसूरत समय में हम आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं. हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि इस समय कृपया हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें. प्यार और आभार. विराट और अनुष्का." 

Share this article