सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये विडियो है दिल्ली की सड़क के किनारे खाना बेचने वाले 10 साल के लड़के का, जिसके पिता की मौत हो चुकी है. एक्टर अर्जुन कपूर ने दिल्ली के लड़के के इस वायरल वीडियो पर अपना रिएक्शन देकर उसकी मदद का ऑफर दिया है.
अर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में उस खाना बेचने वाले लड़के के बारे में अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए उसकी और उसकी बहन की शिक्षा का खर्च उठाने की पेशकश की है.
दिल्ली के रहने वाले 10 साल के जसप्रीत सिंह की स्टोरी बड़ी मार्मिक है. भावुक कर देने वाले जसप्रीत सिंह के इस वीडियो ने अनेक लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. हाल ही में वायरल हुए वीडियो में पिता की मौत के बाद 10 साल का जसप्रीत सिंह बड़ी बहादुरी के साथ रोल्स शॉप चलाते हुए दिखाया है.
जसप्रीत के इस संकल्प और मेहनत को देखते हुए बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने उस बच्चे की मदद करने का ऑफर दिया है. अर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में जसप्रीत को सपोर्ट करते हुए लिखा है- चेहरे पर मुस्कुराहट लिए वो अपनी आगे आने वाली लाइफ की तरफ बढ़ रहा है. मैं 10 साल के इस बच्चे के साहस को सैल्यूट करता हूं, जो इतनी छोटी उम्र में अपने पैरों पर खड़ा हो गया. जिसने पिता के गुजरने के 10 दिन बाद ही उनके काम को बखूबी संभाल लिया. मुझे उस बच्चे और उसकी बहन की पढ़ाई में मदद करना अच्छा लगेगा. यदि किसी को उस बच्चे के घर- ठिकाने का पता हो तो मुझे जरूर बताएं.
असल में एक फूड ब्लॉगर ने अपने इंस्टाग्राम पर जसप्रीत सिंह नाम के एक बच्चे का वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में जसप्रीत के डेडीकेशन को दिखाया गया है, जो अपने पिता के स्ट्रीट साइड फूड स्टॉल को चला रहा है. 10 दिन पहले ही उसके पिता का निधन हुआ है. यह वीडियो दिल्ली के तिलक नगर का है.