Close

अपनी सौतेली बहनों के साथ लंदन में वेकेशन एन्जॉय करेंगे अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor planning holiday with Jhanvi and Khushi in London)

अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) अपनी सौतेली मां श्रीदेवी और उनकी दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी से नफ़रत करते थे, लेकिन श्रीदेवी के निधन के बाद से अर्जुन ने अपनी नफ़रत भूलाकर दोनों बहनों को न सिर्फ़ गले लगाया, बल्कि एक भाई की ज़िम्मेदारी निभाते हुए हर कदम पर उनका साथ भी दे रहे हैं. कुछ दिन पहले जाह्नवी और खुशी अपने सौतेले भाई अर्जुन कपूर से मिलने के लिए उनके घर गई थीं, लेकिन अब ख़बर है कि अर्जुन जाह्नवी, खुशी और अंशुला के साथ लंदन ट्रिप का प्लान बना रहे हैं. Arjun Kapoor, holiday, Jhanvi Kapoor, Khushi kapoor, London फिलहाल अर्जुन कपूर अपनी फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' की शूटिंग में बिजी हैं और उनकी फिल्म की शूटिंग भी लंदन में चल रही है. बताया जा रहा है कि शूटिंग पूरी होने के बाद अर्जुन अपनी तीनों बहनों के साथ लंदन में वेकेशन एन्जॉय करेंगे. बता दें कि जब तक श्रीदेवी जीवित थीं अर्जुन ने कभी उन्हें अपनी मां का दर्जा नहीं दिया और उन्होंने हमेशा जाह्नवी और खुशी से दूरी ही बनाकर रखी. Arjun Kapoor, holiday, Jhanvi Kapoor, Khushi kapoor, London खबरों की मानें तो जब बोनी कपूर ने अपनी पहली पत्नी मोना कपूर को छोड़कर श्रीदेवी से शादी की थी, तब सबसे ज़्यादा अर्जुन कपूर ही नाराज़ हुए थे, लेकिन अब अर्जुन कपूर के दिल से सारी कड़वाहट दूर हो गई है और वो अपनी सौतेली बहनों की केयर भी अपनी सगी बहन अंशुला की तरह करने लगे हैं और अब लंदन में वेकेशन एन्जॉय करने का अर्जुन का प्लान ये साबित करता है कि वो अपनी सौतेली बहनों को दिल से अपना चुके हैं. Arjun Kapoor, holiday, Jhanvi Kapoor, Khushi kapoor, London यह भी पढ़ें: टीवी की नागिन पर मेहरबान हुए सलमान, दबंग 3 में मौनी के साथ करेंगे रोमांस     

Share this article