इंडियन क्रिकेटर के एल राहुल की वाइफ और एक्ट्रेस अथिया (Indian Crickter KL Rahul's Wife And Actress Athia Shetty) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने हॉलिडे फोटोज की डायरी से हसबैंड और बेटी इवारा (Daughter Evaarah) की एडोरेबल फोटो शेयर की है. इस एडोरेबल फोटो में राहुल अपनी बेटी को थामे हुए है. अपने फेवरेट क्रिकेटर की फैमिली लाइफ की फोटो देख फैंस उन पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.

साल 2025 खत्म होने को है. एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने अपनी फैमिली लाइफ की बेहद खूबसूरत झलक दिखाई है. इस खूबसूरत फोटो को देखकर कपल के फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं उनके फेवरेट कपल कैसे हॉलिडे स्पेंड करते हैं.

एक्ट्रेस ने संडे को अपने इंस्टाग्राम पर हॉलिडे डायरी की एक सीरीज शेयर की है. फोटोज की इस सीरीज को शेयर करते हुए अथिया ने कैप्शन में लिखा है - 2025 का लास्ट.

पोस्ट की गई फोटो में देख सकते है कि एक्ट्रेस की बेटी इवारा इंडियन क्रिकेटर और अपने पापा के एल राहुल के साथ टाइम स्पेंड करती हुई नज़र आ रही है. इस फोटो में केएल राहुल बेबी इवारा को अपने हाथों में पकड़े नजर आ रहे हैं. फोटो में पापा और बेटी दोनों का ही चेहरा दिखाई नहीं दे रहे हैं. फोटो में इवारा ने रेड एंड व्हाइट कलर की ड्रेस में दिख रही है, जबकि पापा राहुल ने ग्रे कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं.

इस फोटो को अथिया शेट्टी और के एल राहुल दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. कपल के चाहने वाले इन फोटो पर अपना प्यार लुटा रहे है. और कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बेबी... इवारू.... दूसरे फैंस ने लिखा है- ईवा इतनी तेजी से बड़ी हो रही है. हमारा लिल क्रिसमस बेबी.

बता दें कि अथिया शेट्टी काफी समय से फिल्मों से दूर हैं और मदरहुड को एंजॉय कर रही है. 23 जनवरी, 2023 को खंडाला में सुनील शेट्टी के फार्महाउस में एक अंतरंग समारोह में भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और अथिया शेट्टी शादी के बंधन में बंधे थे. कपल ने नवंबर 2024 में इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की. मार्च 2025 में अपने फर्स्ट बेबी इवारा का वेलकम किया.
