Close

ब्यूटी रेमेडीज़ः ब्लैक अंडरआर्म्स को कहें बाय-बाय (Beauty Remedies: Say Goodbye to black underarms, Try These Home Remedies)




क्या आप भी स्लीवलेस ड्रेस पहनने से परहेज़ करती हैं, क्योंकि आपके काले अंडरआर्म्स दूसरों के सामने आपका इम्प्रेशन बिगाड़ देते हैं. चलिए, हम आपको बताते हैं कि किस तरह आप अंडरआर्म्स पिग्मेंटेशन की समस्या से बच सकती हैं.

अंडरआम्सर्र् पिग्मेंटेशन एक आम स्किन प्रॉब्लम है. इस समस्या के कारण बहुत-सी महिलाएं स्लीवलेस ड्रेस नहीं पहन पातीं.

क्या है वजह?

अंडरआर्म्स पिग्मेंटेशन के कई कारण हो सकते हैं, जैसे-

रेज़र: बहुत से लोग अंडरआर्म्स को क्लीन करने के लिए रेज़र यूज़ करते हैं. लगातार रेज़र के यूज़ से त्वचा काली होने लगती है और बाल की ग्रोथ भी ज़्यादा हो जाती है और वो जल्दी बढ़ने लगते हैं.

क्रीम: आमतौर पर पार्लर जाने की झंझट से बचने के लिए महिलाएं घर पर ही हेयर रिमूविंग क्रीम से बाल रिमूव करती हैं. क्रीम से आसानी से बाल तो निकल जाते हैं, लेकिन धीरे-धीरे त्वचा काली पड़ने लगती है.

टाइट कपड़े: आप भी अगर ट्रेंड में बनी रहने के लिए बहुत टाइट कपड़े पहनती हैं, तो अब ज़रा सावधान हो जाइए. जानकार मानते हैं कि बहुत टाइट कपड़े पहनने से भी अंडरआर्म्स काले पड़ जाते हैं.

फंगल इंफेक्शन: अंडरआर्म्स की सही तरह से सफ़ाई न करने के कारण फंगल इन्फेक्शन होने का ख़तरा भी रहता है. इसकी वजह से वहां की त्वचा काली पड़ जाती है.

डियोडरेंट या परफ्यूम: घर से निकलते समय परफ्यूम या डियो लगाने से भी अंडरआर्म्स की त्वचा काली पड़ जाती है. सीधे तौर पर अंडरआर्म्स पर डियो स्प्रे करने से धीरे-धीरे वहां की त्वचा काली पड़ने लगती है. इसमें मौजूद केमिकल्स त्वचा का रंग डार्क करने लगते हैं, जिससे कुछ समय के बाद अंडरआर्म्स की त्वचा शरीर की बाकी त्वचा से डल और काली नज़र आने लगती है.

डेड सेल्स: डार्क अंडरआर्म्स डेड सेल्स यानी मृत कोशिकाओं के जमा होने से भी होता है. सही तरह से सफ़ाई न करने पर ये समस्या होती है, इसलिए हफ़्ते में एक बार स्क्रब से अंडरआर्म्स की स्क्रबिंग ज़रूर करें.

गरम वैक्स: वैसे तो अंडरआर्म्स के हेयर रिमूवल के लिए वैक्स सबसे बेहतर तरीक़ा है, लेकिन कई बार बहुत गरम वैक्स के कारण वहां की त्वचा काली पड़ जाती है.

मोटापे के कारण: मोटापे के कारण अंडरआर्म्स के साथ-साथ गले के पीछे का हिस्सा व घुटने भी काले पड़ जाते हैं. साथ ही त्वचा की ऊपरी सतह ़ज़्यादा मोटी हो जाती है.

ब्लैक अंडरआर्म्स के लिए होम रेमेडीज़

अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करने के लिए हम बता रहे हैं कुछ होम रेमेडीज़ः

नींबू का रस: नींबू एक प्राकृतिक ब्लीच है. हर रोज़ नहाने से पहले प्रभावित जगह पर नींबू रगड़ने से धीरे-धीरे त्वचा का रंग निखरता है. बेहतर उपाय के लिए नहाते समय पानी में नींबू का रस निचोड़ें और फिर उस पानी से नहाएं.

दही नींबू मास्क: अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करने के लिए मास्क एक बेहतर ज़रिया है. इसके लिए दही, नींबू और हल्दी को मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इसे लगाएं. 15-20 मिनट तक लगाकर रखें, उसके बाद रगड़कर छुड़ा लें.

आलू का रस: आलू के पतले स्लाइस काटकर प्रभावित जगह पर रगड़ने से भी कालापन दूर होता है. आलू का रस लगाने से भी फ़ायदा होता है. इसके लिए आलू को पीसकर उसका रस निकालें और फिर प्रभावित जगह पर लगाकर 15 मिनट तक रहने दें. उसके बाद धो लें. ऐसा नियमित रूप से करने पर फ़ायदा होगा.

केसर और दूध: दो टेबलस्पून दूध में एक चुटकी केसर मिलाएं और फिर इस मिश्रण को अंडरआर्म्स पर लगाएं. रातभर इसे लगा रहने दें और सुबह धो लें. इससे न स़िर्फ अंडरआर्म्स का रंग निखरता है, बल्कि बदबू भी दूर होती है.

चंदन और गुलाबजल: चंदन पाउडर और गुलाबजल को मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इसे प्रभावित जगह पर लगाएं. 20 मिनट के बाद धो लें.

Extra Tips

- अंडरआर्म को हमेशा साफ़-सुथरा रखें. इससे त्वचा में फंगल इंफेक्शन का ख़तरा कम हो जाता है और पसीने की बदबू भी नहीं आती.

- अगर आप काले अंडरआर्म्स से छुटकारा पाना चाहती हैं, तो रेज़र और क्रीम से शेविंग करने की बजाय वैक्सिंग कराएं. इससे बाल जड़ से निकल जाते हैं और लंबे समय के बाद आते हैं.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/