Home » Bollywood Quiz- Dil Chahta Hai
बॉलीवुड क्विज़
3 दोस्तों की दोस्ती पर बनी फिल्म 'दिल चाहता है' बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म की कहानी, गाने और सीन्स आज भी दर्शकों के दिलों-दिमाग में छाए हुए हैं. यदि ये फिल्म आपकी मनपसंद फिल्म है, तो दीजिए इस फिल्म से जुड़े सवालों के सही जवाब:
1. फिल्म ‘दिल चाहता है’ में अक्षय खन्ना ने किस किरदार को निभाया है?
2. फिल्म की शुरुआत में आकाश, समीर और सिद्धार्थ कहां घूमने जाते हैं?
3. इस फिल्म में तारा जायसवाल का किरदार किसने निभाया है?
4. फिल्म में तारा जायसवाल की मृत्यु किस बीमारी की वजह से होती है?
5. फिल्म में आमिर खान की गर्लफ्रेंड का किरदार किस अभिनेत्री ने निभाया है?
6. इस फिल्म के निर्देशक का क्या नाम है?
7. फिल्म के अंत में फिर तीनों दोस्त कहां घूमने जाते हैं?
8. इनमें से फिल्म में सैफ अली खान की गर्लफ्रेंड कौन हैं?
9. फिल्म में रोहित का किरदार किसने निभाया है?
10. इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए किस अभिनेता को फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला था?
11. फिल्म में रजत कपूर ने इनमें किसके अंकल का किरदार निभाया है?
12. इनमें से फिल्म में दिखाया गया सही जोड़ा कौन सा है?
13. तारा जायसवाल की मौत के समय उनके पास इनमें से कौन होता है ?
14. इस फिल्म में आकाश मल्होत्रा का किरदार किसने निभाया है?
15. फिल्म के एक गीत ‘वो लड़की है कहां’ में शान के साथ इनमें से किस गायिका की आवाज है?
16. सिडनी जाने के क्रम में आकाश की मुलाकात किससे होती है?
Your score is
Restart quiz
Please rate this quiz