0 votes, 0 avg 15 बॉलीवुड क्विज़ 3 दोस्तों की दोस्ती पर बनी फिल्म 'दिल चाहता है' बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म की कहानी, गाने और सीन्स आज भी दर्शकों के दिलों-दिमाग में छाए हुए हैं. यदि ये फिल्म आपकी मनपसंद फिल्म है, तो दीजिए इस फिल्म से जुड़े सवालों के सही जवाब: 1. फिल्म ‘दिल चाहता है’ में अक्षय खन्ना ने किस किरदार को निभाया है? समीर आकाश सिद्धार्थ सागर 2. फिल्म की शुरुआत में आकाश, समीर और सिद्धार्थ कहां घूमने जाते हैं? गोवा चेन्नई मुंबई दिल्ली 3. इस फिल्म में तारा जायसवाल का किरदार किसने निभाया है? प्रीति जिंटा सोनाली कुलकर्णी रानी मुखर्जी डिंपल कपाड़िया 4. फिल्म में तारा जायसवाल की मृत्यु किस बीमारी की वजह से होती है? टी.बी. मलेरिया एड्स लीवर सिरोसिस 5. फिल्म में आमिर खान की गर्लफ्रेंड का किरदार किस अभिनेत्री ने निभाया है? सोनाली कुलकर्णी सुचित्रा पिल्लई प्रीति जिंटा पूजा भट्ट 6. इस फिल्म के निर्देशक का क्या नाम है? जावेद अख्तर यश चोपड़ा फरहान अख्तर प्रियदर्शन 7. फिल्म के अंत में फिर तीनों दोस्त कहां घूमने जाते हैं? सिडनी गोवा काबुल लंदन 8. इनमें से फिल्म में सैफ अली खान की गर्लफ्रेंड कौन हैं? प्रीति जिंटा सारिका कैटरीना कैफ सोनाली कुलकर्णी 9. फिल्म में रोहित का किरदार किसने निभाया है? अयूब खान अक्षय खन्ना रजत कपूर सैफ अली खान 10. इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए किस अभिनेता को फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला था? सैफ अली खान अक्षय खन्ना आमिर खान फरहान अख्तर 11. फिल्म में रजत कपूर ने इनमें किसके अंकल का किरदार निभाया है? शालिनी प्रिया पूजा तारा 12. इनमें से फिल्म में दिखाया गया सही जोड़ा कौन सा है? पूजा-सिद्धार्थ तारा-रोहित शालिनी-समीर पूजा-समीर 13. तारा जायसवाल की मौत के समय उनके पास इनमें से कौन होता है ? आकाश समीर सिद्धार्थ रोहित 14. इस फिल्म में आकाश मल्होत्रा का किरदार किसने निभाया है? अक्षय खन्ना आमिर खान सैफ अली खान अयूब खान 15. फिल्म के एक गीत ‘वो लड़की है कहां’ में शान के साथ इनमें से किस गायिका की आवाज है? अनुराधा पौडवाल कविता कृष्णमूर्ति श्रेया घोषाल नेहा कक्कड़ 16. सिडनी जाने के क्रम में आकाश की मुलाकात किससे होती है? शालिनी पूजा रानी पायल Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz Please rate this quiz Send feedback