1 votes, 5 avg 48 बॉलीवुड क्विज- हंगामा साल 2003 में आई हंगामा कॉमेडी से भरपूर फिल्म है. अगर आप कॉमेडी फिल्मों के शौक़ीन हैं और यह आपकी पसंदीदा फिल्म में से एक है, तो सॉल्व करें इस फिल्म जुड़ा ये क्विज़. 1. 2003 में आई फिल्म ‘हंगामा’ में अक्षय खन्ना ने किस किरदार को निभाया है? राजा राम सहाय सत्येंद्र सत्तो सहाय गजेंद्र गज्जू सहाय जीतेंद्र जीतू सहाय 2. फिल्म में रिमी सेन नौकरी की तलाश में किस शहर में आती हैं? नागपुर मुंबई पूना अमरावती 3. इस फिल्म में राधेश्याम तिवारी का किरदार किसने निभाया है? जानी लीवर मोहन जोशी परेश रावल असरानी 4. फिल्म में तुलसी दास खान उर्फ राजा का किरदार किसने निभाया है? शक्ति कपूर राजपाल यादव असरानी जानी लीवर 5. फिल्म में राधे श्याम तिवारी की पत्नी का क्या नाम है? मंजरी कावेरी अंजली सजीली 6. फिल्म में कचरा सेठ की बेटी माधुरी की भूमिका किसने की है? रिमी सेन श्वेता मेनन सोमा आनंद रवीना टंडन 7. इस फिल्म में नंदू और अंजली के मकान मालिक का क्या नाम है? पोपट सेठ घुंघरू सेठ कचरा सेठ बब्बन सेठ 8. ‘बाबू बिसलरी नाम है मेरा’ फिल्म में किसका डायलाग है? शक्ति कपूर अमजद खान अक्षय खन्ना रज्जाक खान 9. फिल्म मे राजपाल यादव छोटा चेतन के डर से किस लाज में छुपते है? हंगामा लाज वेलकम लाज सरगम लाज शबनम लाज 10. फिल्म में आफताब शिवदसानी की रूम मेट इनमें से कौन होती है? उपासना सिंह सोमा आनंद रिमी सेन श्वेता मेनन 11. फिल्म के एक गीत ‘चैन आपको मिला, मुझे दीवानगी मिली’ में कौन से दो सिंगर नजर आते हैं? शान और आशा भोंसले शान और अलका याग्निक शान और साधना सरगम केके और आशा भोंसले 12. फिल्म में परेश रावल के नकली बेटे के किरदार में इनमें से कौन है? जगदीश चंकी पांडे रज्जाक खान संजय नार्वेकर 13. फिल्म के अंत में अंजली नंदू और जीतू में से किसे पसंद करती है? नंदू को जीतू को दोनो को किसी को भी नहीं 14. इस फिल्म में ‘खून खराबे वाले खानदान’ से ताल्लुक रखने की बात कौन करता है है? तेजा भाई बाबू बिसलरी पांडू राजन तुलसी दास खान 15. इस फिल्म में जगदीश किसके नौकर बने हैं? शक्ति कपूर के जीतू के परेश रावल के नंदू के 16. आफताब शिवदसानी ने इस फिल्म में इस किरदार को निभाया है- अनिल सिंह मुन्ना तिवारी नंदू आप्टे जीतेंद्र जीतू सहाय 17. फिल्म में टीकू तलसानिया और उपासना सिंह का आपस में क्या रिश्ता है? भाई-बहन का पति-पत्नी का मामा-भांजी का दोस्ती का 18. इस फिल्म के निर्देशक निम्न में से कौन हैं? सतीश कौशिक प्रियदर्शन डेविड धवन शक्ति कपूर Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz Please rate this quiz Send feedback