0 votes, 0 avg 22 बॉलीवुड क्विज़ बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वीर जारा' में सरहदों से बंटे रिश्तों और एहसासों को बड़ी ही खूबसूरती से दर्शाया गया है. इस फिल्म के गाने और कलाकारों के अभिनय का जादू आज भी दर्शकों के दिल पर छाया हुआ है. यदि ये फिल्म आपकी फेवरेट फिल्म है, तो दीजिए इस फिल्म से जुड़े सभी सवालों के सही जवाब: 1. फिल्म ‘वीर जारा’ में वीर प्रताप सिंह किस सेना में ऑफिसर है? जल सेना वायु सेना थल सेना पुलिस 2. इस फिल्म में जारा हयात खान का किरदार किस अभिनेत्री ने निभाया है? रानी मुखर्जी श्रीदेवी प्रीति जिंटा पूजा भट्ट 3. फिल्म का एक गाना ‘तेरे लिए हम है जिए’ में लता मंगेशकर के साथ किस गायक की आवाज है? उदित नारायण के.के. रूप कुमार राठौर सोनू निगम 4. इस फिल्म में जारा के पूर्व पति के किरदार में कौन है? शाहरुख खान जॉन अब्राहम अजय देवगन मनोज बाजपेयी 5. इस फिल्म में जारा के पिता के नाम का पहला शब्द क्या है?= अकबर जहांगीर सलीम औरंगजेब 6. फिल्म की एक किरदार सामिया सिद्दीकी पेशे से क्या है? नर्तकी पुलिस इंस्पेक्टर डॉक्टर वकील 7. फिल्म में वीर प्रताप सिंह कितने वर्षों से पाकिस्तान की जेल में कैद थे? 20 वर्षों से 12 वर्षों से 22 वर्षों से 18 वर्षों से 8. इनमें से फिल्म में बोमन इरानी की पत्नी कौन हैं? दिव्या दत्ता जोहरा सहगल किरण खेर हेमा मालिनी 9. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन किस किरदार में नजर आए हैं? चौधरी सुमेर सिंह सतबीर सिंह जाकिर अहमद राजेश राठौर 10. सबूत की तलाश में जब रानी मुखर्जी वीर प्रताप सिंह के गांव जाती है, तो उनकी मुलाकात किनसे होती है? शब्बो और जारा से जारा और रज़ा से सरस्वती और शब्बो से किसी से भी नहीं 11. इस फिल्म में वीर प्रताप सिंह कैदी नं कितना है? 555 786 999 251 12. फिल्म में जारा हयात खान के पिता पेशे से क्या हैं? व्यापारी पुलिस अधिकारी राजनीतिज्ञ जिलाधिकारी 13. जारा जब वीर के साथ उसके गांव जाती है, तब कौन-सा त्योहार मनाया जा रहा होता है? होली दिवाली़ दशहरा लोहड़ी 14. इस फिल्म के निर्देशक निम्न में से कौन हैं? गुलजार सतीश कौशिक यश चोपड़ा प्रकाश झा 15. फिल्म के अंत में वीर और जारा कहां रहने चले जाते है? दिल्ली पठानकोट वीर के गांव जारा के शहर 16. इस फिल्म में जारा हयात खान की दादी का किरदार किस अभिनेत्री ने निभाया है? किरण खेर जोहरा सहगल हेमा मालिनी जया बच्चन Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz Please rate this quiz Send feedback