दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म XXX:The Return of Xander Cage भारत में पहले रिलीज़ होगी. ये न्यूज़ ख़ुद दीपिका ने टि्वटर पर शेयर की है. 14 जनवरी को ये फिल्म भारत में रिलीज़ होगी. फिल्म में दीपिका ने ज़बरदस्त ऐक्शन सीन्स किए हैं.
विन डीज़ल के साथ भी उनके कई बेहतरीन स्टंट सीन्स हैं. ट्रेलर में दीपिका के डायलॉग बोलने का तरीक़ा और उनके चलने-फिरने का अंदाज़ काफ़ी दमदार है.
https://twitter.com/deepikapadukone/status/813999366809808896
दीपिका के साथ उनके फैन्स के लिए भी ये ख़ुशी की बात है. नए साल का गिफ्ट दीपिका ने अभी से दे दिया है अपने फैन्स को. देखें फिल्म का ट्रेलर.
https://youtu.be/xEuM4IUFWu8
Link Copied
