बता दें कि दीपिका और रोहित राज गोयल की मुलाक़ात 'दिया और बाती हम' सीरियल के दौरान हुई थी. दीपिका इस सीरियल में संध्या बींदणी का किरदार निभा रही थीं, तो रोहित राज इसे डायरेक्ट कर रहे थे. कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2014 में दोनों ने शादी कर ली.
गौरतलब है कि दीपिका इन दिनों पर्दे से दूर अपने बेटे सोहम के साथ पूरा समय बिता रही हैं और मातृत्व का हर पल एन्जॉय कर रही हैं. दीपिका का मानना है कि उनका बेटा ही उनकी प्राथमिकता है इसलिए पहले वो अपने बेटे की अच्छी परवरिश पर पूरा ध्यान दे रही हैं और जो लोग उन्हें पर्दे पर फिर से देखना चाहते हैं उन्हें इसके लिए अभी और इंतज़ार करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: दीपिका सिंह: डिलीवरी के बाद मैंने 18 किलो वज़न घटाया
Link Copied
