https://www.instagram.com/p/BsTFodwnZmn/?utm_source=ig_embed
रणवीर सिंह ने जैसे ही एयरपोर्ट का गेट पार किया, वैसे ही वहां मौजूद मीडिया जोश से भर गया और हर कोई बाबा-बाबा चिल्लाने लगा. रणवीर सिंह भी लोगों का प्यार पाकर काफी खुश दिखाई दिए. रणवीर सिंह की हरकतें देख दीपिका पादुकोण बहुत ख़ुश हो गईं. सुनने में आ रहा है कि हनीमून से लौटने के बाद रणवीर ने छिपकर सिंबा फिल्म भी देखी. रणवीर की सिंबा ने अभी तक 173 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. रणवीर सिंह की अगली फिल्म गली बॉय है. यह फिल्म वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हो रही है. वहीं, दीपिका की अगली फिल्म छप्पाक है. इस फिल्म में वह एसिड अटैक विक्टिम के रोल में नज़र आएंगी.
ये भी पढ़ेंः HBD बिपाशा बासुः एक्ट्रेस ने अपने पति के साथ इस तरह मनाया अपना स्पेशल डे, देखें वीडियो (Bipasha Basu Birthday Celebration)
Link Copied
