बता दें कि करण ने टीवी शो 'दिल मिल गए' में जिग्नेश ऊर्फ जिग्गी नाम के एक मेल नर्स का रोल प्ले किया था. इसके अलावा उन्हें 'संजीवनी' शो में भी देखा गया था. करण अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे और इतनी कम उम्र में हुई उनकी मौत की ख़बर से उनके माता-पिता के साथ हर कोई सदमे में है.
यह भी पढ़ें: मां की याद में इमोशनल हुए अर्जुन कपूर, लिखा दिल को छू लेने वाला मैसेज !
Link Copied
