टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' का एक सीन, जिसमें सास बहू से पूछ रही हैं कि ‘रसोड़े में कौन था?’ इस कदर मशहूर हुआ है कि इस पर ना जाने कितने चुटकुले, मीम्स, वीडियो आदि बनते जा रहे हैं. अब एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने भी अपने डॉगी के साथ मज़ेदार वीडियो बनाया है, जो वायरल हो गया है.
दरअसल, यशराज मुखते ने इस सीन को म्यूजिकल ट्विस्ट देते हुए एक मज़ेदार वीडियो बनाया था, जिसे लोगों ने ख़ूब पसंद किया और देखते ही देखते यह वायरल हो गया था.
अब उसी की देखादेखी कई फिल्म स्टार भी इस स्टेटमेंट का चुटकी लेते हुए मज़े ले रहे हैं. पिछले दिनों कार्तिक आर्यन ने पूछा था कि 'रसोड़े में कौन था?.. तो आज दिशा पाटनी ने अपने दो प्यारे डॉगी बेला और गोकू के साथ ही इसका मज़ेदार वीडियो बना दिया. इस वीडियो में दिशा अपने दोनों पेट्स से अपने भावभंगिमा और लाजवाब अदाकारी द्वारा पूछती हैं कि रसोड़े में कौन था?.. और बेचारे दोनों डॉगी उनका चेहरा देखते रहते हैं. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और अपनी मज़ेदार कमेंट्स दे रहे हैं. सितारे भी इसमें पीछे नहीं. भूमि, कार्तिक आर्यन, आयशा श्रॉफ आदि ने इसे पसंद किया.
दिशा पाटनी अक्सर अपने डॉगी के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. पर यह उनका अब तक का सबसे मज़ेदार वीडियो रहा है और इसे ख़ूब पसंद भी किया जा रहा है.
रसोड़े में कौन था… का मज़ेदार वीडियो बनानेवाले यशराज ने सोचा भी नहीं था कि उनका यूं ही बनाया गया यह वीडियो इस कदर पसंद किया जाएगा. उन्हें इस बात की बेहद ख़ुशी हुई कि इस सीन की मुख्य किरदार रुपल पटेल ने फोन करके उनके वीडियो की तारीफ़ की और कहा कि उन्हें काफ़ी पसंद आया.
डांस कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने भी रसोड़े में कौन था… को मज़ेदार तरीक़े से अपने डॉगी से पूछ रहे हैं. यह भी काफ़ी पसंद किया जा रहा है.
हम आशा करते हैं कि कुछ इसी तरह के मज़ेदार वीडियो वे और भी बनाएंगे. फ़िलहाल हम दिशा के अपने दोनों डॉगी के साथ रसोड़े में कौन था?.. वीडियो को देखते हैं…
