
पंजाबी सेन्सेशन दिलजीत दोसांझ एर नए अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं. दिलजीत के अगली फिल्म की टीज़र पोस्टर देखकर आप दंग रह जाएंगे. दिलजीत काफ़ी अलग नज़र आ रहे हैं. भारतीय हॉकी टीम के कप्तान रह चुके संदीप सिंह पर फिल्म बन रही है, जिसमें लीड रोल में होंगे दिलजीत दोसांझ.
यह भी पढ़ें: Pictures! सागरिका घाटगे-ज़हीर खान की मेहंदी की रस्म में पहुंचे सेलेब्स
दिलजीत बिल्कुल हॉकी लेजेंड संदीप सिंह की तरह दिख रहे हैं. दिलजीत ने अब तक कोई बायोपिक नहीं की है. यह उनकी पहली बायोपिक होगी. शाद अली इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. फिल्म में दिलजीत दोसांझ के अलावा ताप्सी पन्नू भी हैं. दोनों साथ पहली बार काम कर रहे हैं. ख़बरे हैं कि फिल्म को लेकर दोनों इतने सीरियस है कि जमकर हॉकी की ट्रेनिंग भी ले रहे हैं.
[amazon_link asins='B01NAGLEQZ,B01N1PPTIA,B06WP8Q8VR,B073W9R9T9' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='92d95295-d35b-11e7-b4c6-931494c9951c']