 इसके अलावा फैंस के लिए एक और सरप्राइज है. सूत्रों के मुताबिक, इरफान देश लौटकर हिंदी मीडियम- 2 की शूटिंग शुरू करेंगे. दिसंबर के पहले हफ्ते में मूवी की शूटिंग शुरू होनी है. ये सब तब हुआ जब हिंदी मीडियम के मेकर्स लंदन में इरफान से मिलने गए. उन्होंने एेक्टर को मूवी की स्क्रिप्ट सुनाई. जिसके बाद इरफान ने इसके सीक्वल में काम करने की हामी भरी.
आपको याद दिला दें कि इरफान ने कुछ महीनों पहले ट्वीट कर अपनी बीमारी का खुलासा किया था. उन्होंने लिखा था कि, ''जिंदगी में अचानक कुछ ऐसा हो जाता है जो आपको आगे लेकर जाती है. मेरी जिंदगी के पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं. मुझे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी हुई है. लेकिन मेरे आसपास मौजूद लोगों के प्यार और ताकत ने मुझमें उम्मीद जगाई है. मुझे नहीं पता था कि दुर्लभ कहानियों को तलाश करते-करते मेरा सामना एक दुर्लभ बीमारी से हो जाएगा.''
ये भी पढ़ेंः  #Metoo: आलोकनाथ और साजिद ख़ान के खिलाफ़ नॉन कॉपरेशन नोटिस जारी करेगी FWICE (#Metoo: FWICE To Issue Non-Cooperation Notice Against Alok Nath And Sajid Khan)
इसके अलावा फैंस के लिए एक और सरप्राइज है. सूत्रों के मुताबिक, इरफान देश लौटकर हिंदी मीडियम- 2 की शूटिंग शुरू करेंगे. दिसंबर के पहले हफ्ते में मूवी की शूटिंग शुरू होनी है. ये सब तब हुआ जब हिंदी मीडियम के मेकर्स लंदन में इरफान से मिलने गए. उन्होंने एेक्टर को मूवी की स्क्रिप्ट सुनाई. जिसके बाद इरफान ने इसके सीक्वल में काम करने की हामी भरी.
आपको याद दिला दें कि इरफान ने कुछ महीनों पहले ट्वीट कर अपनी बीमारी का खुलासा किया था. उन्होंने लिखा था कि, ''जिंदगी में अचानक कुछ ऐसा हो जाता है जो आपको आगे लेकर जाती है. मेरी जिंदगी के पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं. मुझे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी हुई है. लेकिन मेरे आसपास मौजूद लोगों के प्यार और ताकत ने मुझमें उम्मीद जगाई है. मुझे नहीं पता था कि दुर्लभ कहानियों को तलाश करते-करते मेरा सामना एक दुर्लभ बीमारी से हो जाएगा.''
ये भी पढ़ेंः  #Metoo: आलोकनाथ और साजिद ख़ान के खिलाफ़ नॉन कॉपरेशन नोटिस जारी करेगी FWICE (#Metoo: FWICE To Issue Non-Cooperation Notice Against Alok Nath And Sajid Khan)
 
         
            Link Copied
            
        
	
