https://www.instagram.com/p/B6chaLBB3kP/
1.अनिल कपूर का जन्म मुंबई के तिलक नगर स्थित चॉल में हुआ था.
2. वर्ष 1988 में एन चंद्रा की फिल्म तेज़ाब के लिए अनिल कपूर को पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.
3. अनिल ने लीड ऐक्टर के रूप में वर्ष 1980 में तेलगू फिल्म वाम्सु वारुशम की थी. जिसे सुप्रसिद्ध डायरेक्टर बापू ने निर्देशित किया. यह फिल्म हिट थी और इसे दो फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिले थे.
4. अनिल कपूर ने हिंदी फिल्मों में उमेश मेहरा की फिल्म हमारे तुम्हारे में छोटे रोल के साथ डेब्यू किया.
5. अनिल कपूर ऩे अपनी कुछ फिल्मों के लिए प्लेबैक सींगिंग भी किया है. उन्होंने पहला गाना 1986 में फिल्म चमेली की शादी में गाया था.
6. अनिल कपूर ने Our Lady of Perpetual Succour High School और St. Xavier’s College से पढ़ाई की.
7. अनिल कपूर का पूरा परिवार फिल्मी है. उनके बड़े भाई बोनी कपूर प्रोड्यूसर और छोटे भाई संजय कपूर अभिनेता हैं.
8. अनिल कपूर ने जब बॉलीवुड में प्रवेश किया तो वे चेंबूर में रहते थे.
9. अनिल कपूर फिल्म मिस्टर इंडिया के लिए पहली पसंद नहीं थे. पहले यह रोल अमिताभ बच्चन को ऑफर किया गया था, लेकिन जब उन्होंने इसे करने से मना कर दिया तो अनिल कपूर को संपर्क किया गया.
ये भी पढेंः Recap: 2019 के 10 सुपरहिट गाने (Recap: 10 Super Hit Songs Of 2019)
Link Copied
