ग्लोबल स्टार बन चुकीं दीपिका पादुकोण हो गई हैं 31 साल की. आज दीपिका का जन्मदिन है. 5 जनवरी 1986 को डेनमार्ग में जन्मी दीपिका बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण की बड़ी बेटी हैं और ख़ुद भी अच्छी बैडमिंटन प्लेयर हैं.
दीपिका आज का यह ख़ास दिन कोई बड़ी पार्टी करके नहीं, बल्कि काम करके सेलिब्रेट करने वाली हैं. ये दीपिका की कामयाबी की एक बड़ी वजह है कि काम उनकी लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है. साल 2016 में सबसे सेक्सी महिला का ख़िताब जीत चुकी दीपिका इस साल जन्मदिन पर 15 घंटे काम करने वाली हैं. सुबह 8 से रात के 11 बजे तक के काम का शेड्यूल फिक्स है. दीपिका मैक्सिको में हैं, जहां वो अपनी हॉलीवुड फिल्म xXx: Return of Xander Cage का प्रमोशन करने वाली हैं, उनके साथ विन डीज़ल भी होंगे.
मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से दीपिका पादुकोण को ए वेरी हैप्पी बर्थ डे.
Link Copied
