बचपन में जब जनरल नॉलेज की बुक में राकेश शर्मा का नाम अंतरिक्ष में जानेवाले पहले भारतीय के रूप में पढ़ते थे, तो गर्व से भर जाते थे. समझ तो तब बहुत ज़्यादा नहीं थी, लेकिन इतना पता था कि भारत की ओर से यह अद्भुत काम करनेवाला ज़रूर कोई महान व्यक्ति है. देश को गौरवान्वित करनेवाले राकेश शर्मा को उनके जन्मदिन पर मेरी सहेली की ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
सारे जहां से अच्छा...
8 दिन की अंतरिक्ष यात्रा के दौरान जब राकेश शर्मा से इंदिरा गांधी ने पूछा कि ऊपर से भारत कैसा लगता है? तब राकेश ने स़िर्फ इतना कहा, सारे जहां से अच्छा. राकेश शर्मा का ये जवाब दूसरे दिन अख़बारों की सुर्खियां बन गया. हर हिंदुस्तानी गर्व से भर गया.
स्पेस में खिलाया सबको भारतीय व्यंजन
अब का समय और पहले का समय बहुत अलग था. आज आप देश में रहते हुए भी किसी दूसरे देश के खाने का स्वाद चख सकते हैं. उस समय ये इतना आसान नहीं था. स्पेस में जाने के बाद पहली बार किसी रशियन ने इंडियन फूड का स्वाद चखा था. ये खाना राकेश शर्मा लेकर गए थे.
स्पेस योगा के जन्मदाता
फिट और फाइन रहने के लिए भले ही आप रोज़ाना योगा नहीं कर पाते हों, लेकिन उस समय अंतरिक्ष में जाने के बाद हर दिन 10 मिनट तक राकेश शर्मा योगा किया करते थे.
- श्वेता सिंह