Close

बिज़ी श्रद्धा कपूर ने पहले ही कर ली बर्थडे पार्टी, देखें पिक्चर्स (Happy Birthday Shraddha Kapoor)

श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर हो गई हैं 30 साल की. अपने 7 साल के करियर में कई बेहतरीन फिल्में करके बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. 3 मार्च 1987 को मुंबई में शक्ति कपूर और शिवांगी कपूर के यहां श्रद्धा का जन्म हुआ. इस बार श्रद्धा ने अपना बर्थडे पहले ही मना लिया था, क्योंकि जन्मदिन पर वो शूटिंग कर रही हैं.
https://www.instagram.com/p/BRGh0Xmledh/?taken-by=shraddhakapoor
 श्रद्धा की अपकमिंग फिल्मों में हसीना द क्वीन और हाफ गर्लफ्रेंड में काम कर रही हैं. टि्वटर पर भी श्रद्धा ने केक कटिंग के पिक्चर्स शेयर किए हैं.
https://twitter.com/ShraddhaKapoor/status/836941689453490177  

Share this article