- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
54 साल के हुए सलमान खान, जा...
Home » 54 साल के हुए सलमान खान, जा...
54 साल के हुए सलमान खान, जानें सुल्तान के बारे में ये 10 रोचक बातें (Happy Birthday To Salman khan)

By Meri Saheli Team in FILM , Entertainment
बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान हो गए हैं 54 साल के. आज है सलमान का बर्थडे. 54 की उम्र में भी सलमान अपने से कम उम्र के ऐक्टर्स को लुक्स से लेकर ऐक्टिंग तक, हर मामले में पीछे छोड़ रहे हैं. टेलेविज़न और सिल्वर स्क्रीन के दबंग हैं सलमान खान. आइए, उनके जन्मदिन के मौक़े पर जानते हैं उनके बारे में कई अनजानी बातें,
- मैने प्यार किया के बाद लगभग 6 महिने तक सलमान के पास कोई काम नहीं था. लेकिन सलमान ने कभी भी काम पाने के लिए अपने पिता सलीम खान के नाम या उनके रुतबे का इस्तेमाल नहीं किया.
- सलमान ऐक्टर नहीं, बल्कि राइटर बनना चाहते थे. उन्होंने चंद्रमुखी और वीर जैसी फिल्में भी लिखी हैं.
- सलमान की फेवरेट ऐक्ट्रेस हेमा मालिनी हैं.
- सलमान ने न ही कैटरीना कैफ की कोई फिल्म देखी है और न ही वो अपनी फिल्मों का रिव्यू पढ़ना पसंद करते हैं.
- आपको जानकर आश्चर्य होगा कि सलमान को साबुन से बहुत प्यार है. उनके घर के बाथरूम में अलग-अलग साबुनों का कलेक्शन है.
- सलमान यूं तो अपनी फिटनेस और डायट का काफ़ी ख़्याल रखते हैं. लेकिन उनका फेवरेट फूड है चाइनिज़. जब भी उन्हें मौक़ा मिलता है, वो मुंबई के चायना गार्डन में जाकर चाइनिज़ खाना पसंद करते हैं.
- शाहरुख खान के करियर की सबसे अहम् फिल्म बाज़ीगर पहले सलमान खान को ऑफर हुई थी.
- सलमान एक बेहद ही अच्छे तैराक भी हैं. बचपन से ही तैराकी में उन्हें महारत हासिल है.
- सलमान पेटिंग भी बहुत अच्छी करते हैं. फिल्म जय हो का पोस्टर भी उन्होंने पेंट किया था.
- आमिर खान के घर में सलमान का बनाई हुई कई पेटिंग्स हैं, जिसे आमिर ने संभाल कर रखा है.
मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से सलमान खान को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. देखें उनकी कुछ अनदेखी पिक्चर्स,